Pages

Tuesday, January 6, 2026

ग्रामोदय में पीएचडी पाठ्यक्रम का हुआ दीक्षारंभ

चित्रकूट, सुखेन्द्र अग्रहरि   : महात्मा गांधी चित्रकूट ग्रामोदय विश्वविद्यालय द्वारा संचालित पीएचडी पाठ्यक्रम सत्र 2025-26 का दीक्षारंभ मंगलवार को पीएचडी कोर्स वर्क की कक्षाओं के साथ हुआ। इस दौरान सभी शोधार्थियों को गुणवत्तापूर्ण शोध करने की सलाह दी गई। दीक्षारंभ कार्यक्रम में कुलगुरु प्रो आलोक चौबे ने शोध की गुणवत्ता, महत्व एवं उसकी सामाजिक उपादेयता पर चर्चा करते हुए कहा कि सभी शोधार्थी विश्वविद्यालय अनुदान आयोग के मानकों के अनुरूप अध्ययन के साथ गुणवत्तापूर्ण व्यवस्थित शोध कार्य करें। कहा कि शोधार्थी को रुचिपूर्वक विषय सामग्री का अध्ययन और शोध प्रक्रिया का पालन करना चाहिए। शोध निदेशालय के निदेशक प्रो सुधाकर मिश्रा ने रिसर्च वर्क


की कक्षाओं, समय सारणी और संलग्न शिक्षको के विषय में जानकारी देते हुए बताया कि रिसर्च वर्क के अंतर्गत रिसर्च मैथोडॉलोजी, कंप्यूटर एप्लीकेशन, रिसर्च पब्लिकेशन एवं इथिक्स की कक्षाये समय सारणी के अनुसार नियमित रूप संचालित होगी, जिसमें शोधार्थियों को अनिवार्य रूप से उपस्थित होना चाहिए। इस मौके पर कुलसचिव प्रो आरसी त्रिपाठी, अधिष्ठाता प्रो अमरजीत सिंह, प्रो सूर्यकांत चतुर्वेदी, प्रो आञ्जनेय पांडेय, कार्यक्रम संयोजक प्रो सुधाकर मिश्रा आदि मौजूद रहे।


No comments:

Post a Comment