कानपुर, प्रदीप शर्मा - चंद्रशेखर आजाद कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय कानपुर के सागभाजी विज्ञान विभाग के केंद्र पर आलू के लगे परीक्षणों का वैज्ञानिकों की टीम ने बुधवार को निरीक्षण किया। इस अवसर पर केंद्रीय आलू अनुसंधान संस्थान शिमला द्वारा गठित तीन सदस्यीय टीम जिसमें डॉ केशव आर्य कानपुर,क्षेत्रीय आलू अनुसंधान संस्थान मेरठ के डॉ आर के सिंह,और कृषि विश्वविद्यालय कुमारगंज अयोध्या के डॉ. सीएन राम की संयुक्त टीम ने केंद्र पर भ्रमण किया।
प्रभारी साग भाजी केंद्र कल्याणपुर डॉ केशव आर्य ने अपने समस्त स्टाफ डॉ. आरके पाल, डॉ. अजय कुमार यादव, डॉ. संजीव कुमार सचान, डॉ. आशुतोष उपाध्याय, सूरज कटियार, राकेश सिंह एवं डॉ प्रांजुल सिंह के साथ वैज्ञानिकों की टीम को निरीक्षण कराया। इसमें फसल उत्पादन, फसल सुधार एवं फसल सुरक्षा से संबंधित परीक्षण का अध्ययन किया गया। वैज्ञानिकों ने फसल सुरक्षा में झुलसा रोग एवं फोमा रोग जिसे किसान अपनी भाषा में परपरा बोलते हैं का बारिकी से निरीक्षण किया और इन रोगों के प्रबंधन के विषय में जानकारी दीं। वैज्ञानिकों ने बताया कि एजोक्सीस्तराबीन + टेबुकोनाजोल 1 एमएल प्रति लीटर पानी के दर से छिड़काव करें तथा फसल चक्र अपनाएं जो किसानों को रोग प्रबंधन में मददगार साबित होगा।

No comments:
Post a Comment