Pages

Tuesday, January 6, 2026

मतदाता सूची का अवलोकन कर लें सभी मतदाता- एडीएम

चित्रकूट, सुखेन्द्र अग्रहरि   : भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार जनपद में चलाए जा रहे विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण अभियान के तहत अर्हता तिथि एक जनवरी 2026 के आधार पर मतदाता पंजीकरण कार्यक्रम का शुभारंभ व विधानसभा निर्वाचक नामावली का आलेख्य प्रकाशन मंगलवार को राजकीय बालिका इण्टर कॉलिज कर्वी में आयोजित कार्यक्रम में किया गया। मतदाता पंजीकरण का यह कार्य छह जनवरी से छह फरवरी तक किया जाएगा। अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व)/उप जिला निर्वाचन अधिकारी चंद्रशेखर एवं उप जिलाधिकारी कर्वी पूजा साहू द्वारा 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुके 15 विद्यार्थियों को फार्म छह वितरित कर पंजीकरण कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस दौरान उपजिलाधिकारी ने बताया कि विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण के माध्यम से मृत, शिफ्टेड व डबल पंजीकृत मतदाताओं को हटाकर नए मतदाताओं को जोड़कर शुद्ध मतदाता सूची बनाई गई है, जिसका आज आलेख्य प्रकाशन हो रहा है। कहा कि सभी लोग अपना नाम मतदाता सूची में देख लें यदि किसी का नाम छूट गया हो तो वह फार्म छह भरकर अपना नाम पंजीकृत करा लें और यदि कोई संशोधन है, तो फार्म आठ भर कर


संशोधन भी करा लें। बताया कि एक जनवरी 2026 को 18 वर्ष पूर्ण करने वाले सभी लोग फॉर्म छह भरकर बीएलओ के माध्यम से अपना नाम मतदाता सूची में पंजीकृत करा लें, ताकि वह मतदाता बन सके। अपर जिलाधिकारी ने बताया कि की एक जनवरी 2026 से 18 वर्ष की आयु पूरी करने वाले सभी युवक व युवतियां फार्म छह के साथ आयु संबंधित प्रमाण पत्र, परिवार के किसी सदस्य का इपिक एवं फोटो लगाकर बीएलओ के पास फार्म जमा कर दें या मोबाइल फोन से वोटर हेल्पलाइन एप व पोर्टल के द्वारा भी ऑनलाइन पंजीकरण घर बैठे कर सकते है। बताया कि यह कार्यक्रम छह फरवरी तक चलेगा और अंतिम मतदाता सूची का प्रकाशन आगामी छह मार्च को होगा। कार्यक्रम का संचालन सुरेश प्रसाद ने किया। इस मौके नोडल अधिकारी स्वीप/जिला विद्यालय निरीक्षक रविशंकर, तहसीलदार कर्वी चंद्रकांत तिवारी, विद्यालय की प्रधानाचार्य शशि कला, डॉ राजीव पाठक, भैरव प्रसाद, डॉ सनत द्विवेदी, नरेंद्र मिश्र आदि मौजूद रहे।


No comments:

Post a Comment