Pages

Tuesday, January 6, 2026

ग्राम प्रधानों को दिया जाएगा सड़क सुरक्षा प्रशिक्षण

चित्रकूट, सुखेन्द्र अग्रहरि   : सड़क दुर्घटनाओं पर कमी लाए जाने के मकसद से उत्तर प्रदेश शासन के आदेश पर एक जनवरी 2026 से सड़क सुरक्षा का आयोजन किया जा रहा है। इसी क्रम में पंचायती राज विभाग ने भी सुरक्षा माह के अंतर्गत जनपद के प्रत्येक ग्राम पंचायत में बैठक कर सड़क सुरक्षा का प्रचार-प्रसार किए जाने एवं ग्राम प्रधानों को सड़क सुरक्षा के बारे में मास्टर ट्रेनर के रूप में प्रशिक्षण दिए जाने के आदेश दिए हैं। इस कार्यक्रम के लिए मंगलवार को जिलाधिकारी पुलकित गर्ग द्वारा सड़क सुरक्षा प्रशिक्षण पुस्तिका का विमोचन किया गया। इस मौके पर सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी राम प्रकाश सिंह एवं यात्री कर अधिकारी दीप्ति त्रिपाठी आदि मौजूद रहे। इसी प्रकार


सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के उद्देश्य से शासन के निर्देश पर चल रहे राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के अंतर्गत मंगलवार को प्रचार वाहन द्वारा कर्वी तहसील के अंतर्गत भरतकूप, रौली कल्याणपुर, रसिन, सीतापुर सहित दर्जनों गांव में सड़क सुरक्षा से संबंधित प्रचार प्रसार कराया गया। इस दौरान एआरटीओ आरपी सिंह व पीटीओ दीप्ति त्रिपाठी ने आम जनमानस एवं ग्रामीणों को सड़क सुरक्षा के नियमों की जानकारी दी। साथ ही उनका पालन करने के लिए जागरुक करते हुए प्रेरित किया।


No comments:

Post a Comment