Pages

Friday, January 9, 2026

अन्ना गौवंशों काे गौशालाओं में कराया जाए संरक्षित : पीसी पटेल

बाँदा, के एस दुबे  : बबेरू तहसील क्षेत्र अंतर्गत दर्जनों गांवों में सैकड़ों की संख्या में अन्ना गौवंश घूम रहे हैं। किसानों को इनसे अपनी फसल बचाने के लिए कड़ कड़ाती सर्द रात में जागकर रखवाली करनी पड़ रही है। किसानों ने चेतावनी दी है कि यदि अन्ना गौवंशों को गौशालाओं में संरक्षित न किया गया तो मजबूर होकर किसान आंदोलन का रास्ता अपनाने को बाध्य होंगे। समाजसेवी पीसी पटेल जनसेवक ने किसानों के साथ ज्ञापन देकर जिलाधिकारी से मांग

सिटी मजिस्ट्रेट को ज्ञापन देते हुए पीसी पटेल व अन्य।

की है कि किसानों की रवि मौसम की फसल खेतों में लहलहा रही है। अन्ना गौवंशों के झुंड किसानाे के लिए सिर दर्द बने हुए है। उनका कहना है जरा सी चूक होते ही यह झुंड खेतों में घुसकर फसलों को नष्ट कर रहे हैं। उन्होंने मांग की है कि इन्हें गौशालाओं में संरक्षित करे, ताकि किसानों की फसल बच सके। ज्ञापन देने में पीसी पटेल के साथ बड़ी संख्या में दर्जनों गांवों के किसान शामिल रहे।


No comments:

Post a Comment