Pages

Friday, January 9, 2026

खेत में पड़ा मिला किसान का शव

पुलिस ने शुरू की जांच-पड़ताल

बिंदकी, फतेहपुर, दिलीप अग्निहोत्री । किसान का शव खेत में पड़ा देखा गया तो हड़कंप मच गया। मौके पर भारी भीड़ लग गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। साथ ही जांच-पड़ताल भी शुरू कर दी। जानकारी के अनुसार कोतवाली बिंदकी क्षेत्र की रारी खुर्द गांव में किसान अजय कुमार पटेल उर्फ गुड्डू पटेल 38 वर्ष पुत्र रामबाबू पटेल का शव खेत में पड़े देखा गया तो हड़कंप मच गया। देखते ही देखते मौके पर भारी भीड़ लग गई। सूचना मिलने पर पुलिस पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

घटनास्थल पर लगी भीड़।

पुलिस पूरे मामले की जांच पड़ताल कर रही है। पुलिस के अनुसार पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत का कारण पूरी तरह से स्पष्ट हो पाएगा। परिजनों ने बताया कि किसान अजय कुमार पटेल उर्फ गुड्डू पटेल रात को खेत में पानी लगाने गए थे इसके बाद रात में वापस घर नहीं आए। सुबह खेत में मृत अवस्था में पड़े मिले। किसान की मौत के बाद परिजन रो रो कर बेहाल रहे।


No comments:

Post a Comment