Pages

Thursday, January 1, 2026

सीएमओ ने किया सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र का औचक निरीक्षण

चित्रकूट, सुखेन्द्र अग्रहरि  : मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ भूपेश द्विवेदी ने गुरुवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र रामनगर का औचक निरीक्षण किया। यहां सीएमओ ने स्वास्थ्य सेवाओं सहित अन्य सुविधाओं का जायजा लिया। साथ ही चिकित्साधीक्षक को साफ-सफाई व पीन के पानी के साथ ठंड के दृष्टिगत सभी व्यवस्थाएं दुरुस्त रखने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान चिकित्सा अधिकारी डॉ शैलेन्द्र गौरव, फार्मासिस्ट चन्द्रप्रकाश सिंह, स्वच्छक नयनलाल व वार्डव्याय धमेन्द्र ड्यूटि मौजूद पाए गए। साथ ही आपातकालीन वार्ड में छह तथा सामान्य वार्ड में दो मरीज भर्ती पाए गए। सीएमओ ने केन्द्र के जननी सुरक्षा एवं एन.बी.एस.यू. वार्ड का भी निरीक्षण किया। जहां जननी सुरक्षा वार्ड में स्टाफ नर्स अनुराधा देवी एवं पूनम गौतम उपस्थित पाई गईं। साथ ही सात प्रसूताएं भर्ती पाई गईं। सीएमओ ने केन्द्र के


परिसर में साफ-सफाई, पीने के पानी आदि की व्यवस्था दुरुस्त रखने के निर्देश दिए। साथ ही सर्दी के दृष्टिगत अस्पताल में भर्ती मरीजो के वार्ड में हीटर, कम्बल आदि की व्यवस्था करने तथा बेड में साफ गद्दे एवं चादर लगाने के लिए अधीक्षक को निर्देशित किया। इसके अलावा मरीज के साथ आये हुए परिजनों के रूकने की उचित व्यवस्था करने के साथ अलाव की भी व्यवस्था करने के निर्देश दिए। कहा कि आम जनमानस को ज्यादा से ज्यादा स्वास्थ्य विभाग के अन्तर्गत संचालित योजनाओं की जानकारी दे, ताकि वह स्वास्थ्य सुविधाओं का लाभ प्राप्त कर सकें।


No comments:

Post a Comment