Pages

Thursday, January 1, 2026

सड़क सुरक्षा नियमों के प्रति लोगों को जागरूक करते के लिए वाहन को किया गया रवाना

एसपी व एडीएम ने दिखाई हरी झण्डी

चित्रकूट, सुखेन्द्र अग्रहरि  : राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह जनवरी के तहत गुरुवार को पुलिस अधीक्षक अरुण कुमार सिंह व अपर जिलाधिकारी न्यायिक अरुण कुमार ने जागरूकता वाहन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। यह वाहन जनपद की सभी तहसीलों का भ्रमण कर लोगों को सड़क सुरक्षा नियमों के प्रति जागरूक करेगा। कलेक्टरेट परिसर में आयोजित कार्यक्रम में पुलिस अधीक्षक अरुण कुमार सिंह ने बताया कि जनपद में एक जनवरी से 31 जनवरी तक सड़क सुरक्षा माह के तहत आम जनमानस को सड़क सुरक्षा नियमों के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से जागरूकता वाहन को रवाना किया गया है। बताया कि इस प्रचार वाहन के माध्यम से जिला मुख्यालय, राजापुर,


मऊ व मानिकपुर तहसील क्षेत्र में सड़क सुरक्षा नियमों का प्रचार-प्रसार करते हुए लोगों जागरूक किया जाएगा। इस मौके पर अपर उपजिलाधिकारी अजय कुमार, सौरभ यादव, यातायात क्षेत्राधिकारी यामीन अहमद, सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी रामप्रकाश सिंह, पीटीओ दीप्ति त्रिपाठी, सम्भागीय निरीक्षक (प्राविधिक) रवि शंकर, यातायात निरीक्षक शैलेन्द्र सिंह सहित सम्बन्धित अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे। 


No comments:

Post a Comment