Pages

Thursday, January 8, 2026

सरकार के निर्देशों का पालन नहीं हो रहा.........

देवेश प्रताप सिंह राठौर 

उत्तर प्रदेश बुंदेलखंड झांसी की बात करते हैं जहां पर सर्दी के मौसम मैं नगर पालिका, नगर निगम की तरफ से कहीं भी कोई भी उचित व्यवस्थाएं नहीं की जा रही है। इस संदर्भ में नगर निगम के अधिकारी जो सर्दी में अलाव की व्यवस्था का बंदोबस्त करते हैं उनसे बात हुई बहुत सी जगह अलाव नहीं लगा है,उसे संदर्भ में मैंने पूछा तो उन्होंने  कहा कि अलाव वही लगाया जाता है जो जगह चिन्हित की जाती है,अब सरकार की नगर निगम की नगर पालिका की क्या नीति है कहां-कहां अलाव चलाया जाएगा यह उनके पास इसकी जानकारी होगी लेकिन मेरा कहना है, जहां-जहां मंदिर है वहां पर बहुत से लोगगरीब एवम् भिखारी आदि बहुत से ऐसे लोग वहां पर बैठे मिलते हैं, वहां पर अलाव की व्यवस्थाएं होनी चाहिए परंतु मैंने जब बात रखी उन्होंने स्पष्ट मना कर दिया कि हम चिन्हित जगह पर ही अलाव की


व्यवस्था करते हैं,मुझे कुछ सार्वजनिक जगहों पर मैंने देखा सर्दी में लोग सिकुड़ रहे थे, लेकिन कोई भी उचित व्यवस्थाएं नहीं है। इस संदर्भ में मैं जिला प्रशासन को भी व्हाट्सएप पर पत्र लिखकर प्रेषित किया है, गरीब असहाय  कमजोर लोगों के प्रति वाहनभूति रखते हुए अलाव और रेन बसेरा की समुचित व्यवस्था होने की जरूरत है,सिर्फ कागज में न होकर जमीनी स्तर पर भी देखने की जरूरत है।

No comments:

Post a Comment