Pages

Friday, January 9, 2026

सड़क सुरक्षा अभियान के तहत बच्चों ने ली शपथ

निष्पक्ष देव विद्या मंदिर इंटर कालेज में हुआ कार्यक्रम

खागा, फतेहपुर, मो. शमशाद । सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने व आमजन, विद्यार्थियों में यातायात नियमों के प्रति जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से सड़क सुरक्षा अभियान के अंतर्गत गुरुसंडी गांव स्थित निष्पक्ष देव विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में शपथ कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के दौरान विद्यालय के प्रधानाचार्य मनीष पांडेय ने उपस्थित छात्र-छात्राओं को सड़क सुरक्षा की शपथ दिलाई। विद्यार्थियों ने शपथ लेते हुए संकल्प किया कि वे सड़क पर चलते समय यातायात नियमों का पूर्ण पालन करेंगे, वाहन चलाते समय हेलमेट एवं सीट बेल्ट का उपयोग करेंगे, तेज

बच्चों को सड़क सुरक्षा की शपथ दिलाते प्रधानाचार्य।

गति से वाहन नहीं चलाएंगे तथा स्वयं सुरक्षित रहते हुए दूसरों को भी सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक करेंगे। प्रधानाचार्य मनीष पांडेय ने अपने संबोधन में कहा कि सड़क सुरक्षा केवल कानून का विषय नहीं बल्कि जीवन रक्षा का महत्वपूर्ण माध्यम है। उन्होंने विद्यार्थियों से अपील की कि वे अपने परिवार और समाज में भी यातायात नियमों की जानकारी साझा करें ताकि दुर्घटनाओं को रोका जा सके। इस अवसर पर विद्यालय का शिक्षण स्टाफ उपस्थित रहा और सभी ने सड़क सुरक्षा को जीवन का अभिन्न अंग बनाने का संदेश दिया। कार्यक्रम के माध्यम से विद्यार्थियों में अनुशासन, जिम्मेदारी और सामाजिक चेतना का विकास हुआ। इस मौके पर ग्राम पंचायत प्रधान शैलेश पांडेय, प्रवीण पांडेय, दीपक, राकेश सहित मौजूद रहे।


No comments:

Post a Comment