Pages

Wednesday, January 7, 2026

कस्बा में निकली सशस्त्र सन्यासी पदयात्रा

ओरन, के एस दुबे । शिव शक्ति अखाड़ा प्रमुख महंत मधुराम शरण शिवाजी के नेतृत्व में निकाली गई सशस्त्र सन्यासी पदयात्रा का कस्बा में नगरवासियों द्वारा जोरदार स्वागत किया गया। बुधवार की दोपहर शिव शक्ति अखाड़ा प्रमुख महंत मधुराम शरण शिवाजी महाराज के नेतृत्व में कस्बा के एक मैरिज हॉल बबेरू रोड ओरन में एकत्रीकरण कर कस्बा में सशस्त्र सन्यासी पदयात्रा निकाली गई है, जिसमें सनातनी हिंदू भाइयों ने पदयात्रा में भारीदारी की और उनके विचारों को सुना। कार्यक्रम में अनिल प्रताप सिंह, आशीष अनुरागी मंडल अध्यक्ष, उमेश गौतम, ओमप्रकाश


तिवारी, प्रभाकर द्विवेदी, रवि पांडे, आशू शिवहरे, राधेश्याम साहू, गौरव द्विवेदी, आदित्य सिंह गौतम, शेषनारायण द्विवेदी, गोपाल नारायण तिवारी, विकास सिंह, शिवम द्विवेदी, विकास सिंह, संग्राम सिंह, रणवीर सिंह, उदल सिंह आदि पदयात्रा में शामिल रहे। इस दौरान सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस भी मौजूद रही।


No comments:

Post a Comment