Pages

Wednesday, January 7, 2026

सदर विधायक और अध्यक्ष ने किया सीसी रोडो का उद्घाटन

बुंदेलखंड विकास निधि से कराया गया सीसी रोड का निर्माण 

बाँदा, के एस दुबे । सदर विधायक प्रकाश द्विवेदी और नगर पालिका अध्यक्ष मालती गुप्ता बसु ने शहर में सीसी रोडो का उद्घाटन करते हुए जनता को सोपा। इससे इलाके में रहने वाले लोगों को आवागमन में सुविधा होगी जबकि बरसात के समय में यहां जल भराव हो जाने की वजह से लोगों का आवागमन ठाकुर जाता था। शहर के कालका माता मंन्दिर में नव निर्मित गेट एवं बुन्देलखण्ड विकास निधि से नगर पालिका के वार्ड नंबर 9 खाईपार में नव निर्मित दो सीसी रोडों का उद्घाटन किया गया। सदर विधायक श्री प्रकाश द्विवेदी जी व अध्यक्षा नगर पालिका मालती गुप्ता द्वारा संयुक्त रूप से नगर पालिका बांदा के वार्ड नंबर 20 सेढू तलैया में बुन्देलखण्ड विकास निधि से नव निर्मित 03 सीसीरोडों का एवं ग्राम पंचायत लडाकापुरवा के ग्योडीबाबा में बुन्देलखण्ड विकास निधि से नव

निर्मित 2 सीसी रोडों का उद्घाटन किया गया। सदर विधायक प्रकाश द्विवेदी जी द्वारा बताया गया कि इन परियोजनाओं के पूर्ण होने से आमजनमानस को आवागमन में हो रही कठिनाइयों से निजात मिल सकेगी। इस अवसर पर नगर अध्यक्ष राजेश गुप्ता रज्जन, पूर्व जिलाध्यक्ष भाजयुमो पुष्कर द्विवेदी, विधायक प्रतिनिधि रजत सेठ, राहुल सिंह, इन्द्रजीत राजपूत,  राकेेश गुप्ता दद्दू, लखन राजपूत, मनीष रैकवार, अजय अवस्थी, अमित प्रजापति, नीरज त्रिपाठी, रामप्रताप राजपूत, आशीष गुप्ता, रामप्रसाद सोनी, अभिनव गुप्ता, यशवन्त खंगार, चन्द्रभूषण सोनी, आलोक प्रजापति सहित भाजपा पदाधिकारी व क्षेत्रीय नागरिक उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment