आठ लोगों के कब्जे से 110 लीटर महुआ शराब व सौ क्वार्टर देशी शराब बरामद - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Friday, April 21, 2023

आठ लोगों के कब्जे से 110 लीटर महुआ शराब व सौ क्वार्टर देशी शराब बरामद

निकाय चुनाव पर एसपी के निर्देश पर बडे पैमाने पर हुई कार्यवाही 

चित्रकूट, सुखेन्द्र अग्रहरि। नगर निकाय चुनाव के मद्देनजर पुलिस अधीक्षक श्रीमती वृंदा शुक्ला के निर्देश पर अवैध शराब निर्माण एवं बिक्री की रोकथाम को जारी अभियान के क्रम में पुलिस ने आठ लोगों के कब्जे से 110 लीटर महुआ शराब व सौ क्वार्टर देशी शराब बरामद की है। शुक्रवार को चैकी प्रभारी सीतापुर जनार्दन प्रताप सिंह की टीम ने नीरज गोस्वामी पुत्र गेंदालाल निवासी तीर्थराजपुरी को 60 लीटर महुआ शराब समेत दबोचा है। कोतवाली कर्वी के दरोगा रामाधार सिंह की टीम ने छंगू यादव पुत्र स्व शिवनाथ यादव निवासी खोह व नवल किशोर यादव पुत्र शिवराम यादव निवासी कोलगदहिया के कब्जे से 20-20 लीटर महुआ शराब समेत दबोचा है। मानिकपुर थाने के दरोगा हारुन रशीद खां की टीम ने जियालाल कोल पुत्र खिलाड़ी निवासी नागर के कब्जे से 15 क्वार्टर देशी शराब समेत गिरफ्तार किया है। बरगढ थाने के दरोगा प्रभुनाथ सिंह की टीम ने मुकेश वर्मा पुत्र रामअवतार वर्मा पनहाई पुरवा मजरा सेमरा के कब्जे से 25 क्वार्टर देशी शराब समेत गिरफ्तार किया है। मऊ थाने के दरोगा


इन्द्रजीत गौतम की टीम ने श्रीमती दुवसिया पत्नी स्व कामता निवासी गुरेहटा मजरा बराह कोटरा के कब्जे से 25 लीटर महुआ शराब व शराब बनाने के उपकरण के साथ गिरफ्तार किया। मऊ थाने के दरोगा बालकिशुन की टीम ने श्रीमती पुइजी पत्नी भोला निवासी गुरेहटा मजरा बराह कोटरा के कब्जे से 20 लीटर महुबआ शराब व शराब बनने के उपकरण के साथ दबोचा है। मऊ थाने के दरोगा विजय बहादुर यादव की टीम ने जहरी पत्नी स्व मिठाईलाल निवासी गुरेहटा मजरा बराह कोटरा के कब्जे से 25 लीटर महुआ शराब व शराब बनाने के उपकरण के साथ गिरफ्तार किया है। सभी लोगों के खिलाफ शराब अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया है।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages