पुलिस ने टप्पेबाज को दबोच 13 हजार रुपये किए बरामद - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Friday, April 21, 2023

पुलिस ने टप्पेबाज को दबोच 13 हजार रुपये किए बरामद

चित्रकूट, सुखेन्द्र अग्रहरि। पुलिस अधीक्षक श्रीमती वृंदा शुक्ला के निर्देश पर अपराधियों के खिलाफ जारी कार्यवाही के क्रम में एएसपी चक्रपाणि त्रिपाठी व सीओ राजापुर शीतला प्रसाद पाण्डेय की देखरेख में राजापुर थानाध्यक्ष भास्कर मिश्रा की अगुवाई में पुलिस ने टप्पेबाजी की घटना का पर्दाफाश कर एक टप्पेबाज को चोरी के 12370 रुपये व तमंचा-कारतूस समेत दबोचा है। 


ज्ञात है कि सरधुवा थाने के बरद्वारा गांव की कुमारी भावन देवी पुत्री किशोरी लाल ने आर्यवर्त बैंक राजापुर से रुपये निकालकरघर जा रही थी। अज्ञात लोगों ने टप्पेबाजी कर रुपये छीनकर भाग गये थे। इस बाबत राजापुर थाने में मामला दर्ज हुआ है। वरिष्ठ दरोगा रामवीर सिंह की टीम ने मुखबिर की सूचना पर शंभू नाई पुत्र रामचन्द्र नाई निवासी चिल्ला थाना पहाड़ी को एक तमंचा व कारतूस तथा टप्पेबाजी के 12370 रुपये समेत दबोच लिया। उसके कब्जे से टप्पेबाजी के रुपये बरामद करने पर माल बरामदगी की धारा बढाई गई। वरिष्ठ दरोगा ने बताया कि शंभू नाई के खिलाफ विभिन्न थानों में तकरीबन एक दर्जन मामले दर्ज हैं। उसका खासा आपराधिक इतिहास है। टीम में वरिष्ठ दरोगा रामवीर सिंह, दीवान अजय पाण्डेय, सिपाही उमेन्द्र त्रिपाठी, सिपाही अजय रजक शामिल रहे।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages