दो के कब्जे से 25 लीटर महुआ शराब बरामद - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Sunday, April 30, 2023

दो के कब्जे से 25 लीटर महुआ शराब बरामद

28 क्वार्टर देशी शराब बरामद

चित्रकूट, सुखेन्द्र अग्रहरि। नगर निकाय चुनाव के मद्देनजर पुलिस अधीक्षक श्रीमती वृन्दा शुक्ला के निर्देश पर अवैध शराब निर्माण एवं बिक्री की रोकथाम को जारी अभियान के क्रम में पुलिस ने दो लोगों के कब्जे से 25 लीटर महुआ शराब 28 क्वार्टर देशी शराब बरामद की है। रविवार को पहाडी थाने के दरोगा रविकान्त राय की टीम ने पारस पुत्र सूरजभान विश्वकर्मा निवासी कुचारम के कब्जे से 25 लीटर महुआ शराब समेत गिरफ्तार किया। उसके खिलाफ थाना पहाड़ी में आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया। टीम में दरोगा रविकान्त राय, दीवान रामचन्द्र बुन्देला, सिपाही नरेन्द्र सिंह शामिल रहे।


इसी क्रम में मऊ थाने के दरोगा इन्द्रजीत गौतम की टीम ने बुधराज पुत्र फूलचंद निवासी लौरी हनुमानगंज थाना रैपुरा के कब्जे से 28 क्वार्टर देशी शराब के साथ गिरफ्तार किया है। उसके खिलाफ थाना मऊ में आबकारी अधिनियन के तहत मामला दर्ज किया है। टीम में इंद्रजीत गौतम, सिपाही विवेक कुमार शामिल रहे।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages