मेधावियों को विधायक प्रतिनिधि मंडल ने किया सम्मानित - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Sunday, April 30, 2023

मेधावियों को विधायक प्रतिनिधि मंडल ने किया सम्मानित

नरैनी, के एस दुबे । कस्बा के करतल मार्ग पर वर्ष 2000 से संचालित भव्य कोचिंग क्लासेज में शिक्षारत इंटरमीडिएट के टापर विद्यार्थियों को विधायक प्रतिनिधि मंडल ने प्रमाण पत्र देकर व मेडल पहनाकर सम्मानित किया। सभी होनहार छात्रों को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी हैं।

विधायक प्रतिनिधि मंडल द्वारा सम्मानित मेधावी

करतल मार्ग पर विगत 23 वर्षों से संचालित भव्य केमेस्ट्री क्लासेज के संस्थापक श्याम नारायण दीक्षित और प्रमुख शिक्षक नितिन श्याम दीक्षित ने बताया कि उनके संस्थान से हर वर्ष छात्र रसायन विज्ञान में रिकार्ड अंक प्राप्त कर कोचिंग और अपने माता पिता का नाम रोशन करते हैं। पुरस्कार वितरण समारोह में विधायक प्रतिनिधि मंडल के रूप में पहुंचे समाजसेवक ओमप्रकाश पाण्डेय ने सभी होनहार छात्रों को प्रमाण पत्र और मेडल पहनाकर सम्मानित किया तथा उन्हें उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी। सम्मानित छात्रों में आदित्य कुमार, दानिश, आलोक बाबू, अभयराज, नीतेश, शैलेंद्र, अभिषेक और मयंक आदि मौजूद रहे। इस अवसर पर कोचिंग सेंटर की संचालक रानी दीक्षित, लवलेश पाण्डेय, मो. जाकिर खान और रवि वर्मा आदि शिक्षक मौजूद रहे।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages