आग लगने से आधा दर्जन मकान जले, लाखों का नुकसान - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Thursday, April 20, 2023

आग लगने से आधा दर्जन मकान जले, लाखों का नुकसान

बदौसा, के एस दुबे । थाना क्षेत्र के बनियन पुरवा में आग लगी आधा दर्जन घर जल कर राख हो गये इस आग जनी में लाखों रुपये की क्षति का अनुमान है। ग्रामीणों व दमकल मशीन नें आग में काबू किया। घटना की सूचना में हल्कालेखपाल सहित बदौसा पुलिस मौके पर पहुंची। गुरुवार को थाना क्षेत्र के ग्राम बनियनपुरवा अंश बरछा (ब) तहसील अतर्रा में सुबह करीब 10 बजे अज्ञात कारणों से आग गई। इसमें आधा दर्जन घरों को चपेट में लिया। आग की चपेट में आये रामकिशोर, सन्ता, छोटेलाल, राधेश्याम गौरी शंकर, अवधेश, रामचरण दिलीप कुमार, छेदीलाल के घरों

आग से जला पड़ा गृहस्थी का सामान

को देखते ही देखते आग की चपेट में आ गये हैं जिससे ग्रामीणों की गृहस्थी का सामान व अनाज जल कर राख हो गया है। घटना की सूचना पर दमकल की टीम और स्थानीय लोगों की मदद से आग में काबू पाया। प्रभारी निरीक्षक थाना बदौसा विजय कुमार कुशवाहा पुलिस फोर्स के मौके पर पहुंचे तथा हल्का लेखपाल विद्या मिलन लेखपाल राजस्व ने आगजनी से तकरीबन 6 लाख के नुकसान का अनुमान लगाया है। अपनी आख्या तहसीलदार नरैनी को भेजा। ग्राम प्रधान लक्ष्मी देवी विनोद गांधी ने अग्नि पीड़ितों को हर सम्भव सरकारी सहायता दिलाने का आश्वासन दिया। 


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages