सेंट जार्ज सीनियर सेंकेंडरी स्कूल में किया गया आयोजन
बांदा, के एस दुबे । शहर में स्थित सेंट जार्ज सीनियर सेकेंडरी स्कूल के प्रांगण में विज्ञान एवं कला प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। विज्ञान प्रदर्शनी में बच्चों के वैज्ञानिक सोच की झलक दिखी। विज्ञान एवं कला प्रदर्शनी का शुभारंभ मुख्य अतिथि संजय अग्रवाल (प्रभागीय वनाधिकारी) ने फीता काट कर किया, इस अवसर पर डा. छाया सिंह, प्रवीण सिंह चौहान, डा. एचएन सिंह, नवल किशोर चौधरी, सरदार राजेन्द्र सिंह, अकिंत कुशवाहा, उमा पटेल, प्रवी यादव, मनीष गुप्ता, श्याम जी निगम आदि विशिष्ट अतिथि उपस्थित रहे। कक्षा 2 से 12वीं तक के छात्र-छात्राओं द्वारा लगाई गई विज्ञान प्रदर्शनी में सिस्मोग्राफ, डायलिसिस यूनिट, माइक्रोस्कोप, वाटर कूलर, कूलर, वैक्यूम क्लीनर, मानव हृदय, पाल्यूशन कंट्रोल, ग्रीन हाउस इफेक्ट, ग्लोबल वार्मिंग, हाइड्रोलिक लिफ्ट, वायु ऊर्जा, मानव जीवन में विज्ञान का महत्व, आदि माडलों को प्रस्तुत किया गया। इसके अलावा बच्चों द्वारा अंग्रेजी साहित्य
![]() |
प्रदर्शनी में मौजूद अतिथिगण व प्रधानाचार्य |
हिंदी साहित्य एवं कला के सैकड़ो माडल एवं चार्ट भी प्रस्तुत किये। अभिभावकों ने बच्चों द्वारा लगाई गई विज्ञान प्रदर्शनी का बारीकी से अवलोकन कर कुछ माडलों को चिह्नित कर इस पर आगे कार्य करने की सलाह दी। मुख्य अतिथि संजय अग्रवाल ने बच्चों के मनोबल को उत्साहित किया और कहा कि इस तरह का कार्यक्रम विद्यालय द्वारा कराने से बच्चों में विज्ञान के प्रति जिज्ञासा बढ़ती है। उन्होंने कहा कि प्रोजेक्ट विधि द्वारा एक अधिगम का आगमन होता है। इससे बच्चे अपने कौशल का सही उपयोग कर सकते हैं। जरूरत के हिसाब से विज्ञान के क्षेत्र में नए-नए अविष्कार जरूरी है। प्रदर्शनी में बांदा के दीपक पटेल ने मुंशी प्रेमचंद की मूर्ति के रूप में खुद को प्रदर्शित किया एवं बच्चों व बड़ो सभी में आकर्षण का केंद्र बने। प्रदर्शनी के अंत में धन्यवाद ज्ञापित करते हुए एल्बर्ट रस्किन ने कहा कि यहां छात्रों ने जिस तरह की प्रतिभा दिखाई है, निश्चित ही ये सभी एक दिन विद्यालय एवं देश का नाम रौशन करेंगे।
No comments:
Post a Comment