ग्रेजुऐशन डे के साथ सेठ एमआर जयपुरिया ने मनाई छठवीं वर्षगांठ - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Wednesday, April 19, 2023

ग्रेजुऐशन डे के साथ सेठ एमआर जयपुरिया ने मनाई छठवीं वर्षगांठ

फतेहपुर, मो. शमशाद । जनपद के शैक्षणिक विकास एवं मानवीय रूप के संवाहक के रूप में स्थापित सेठ एमआर जयपुरिया स्कूल अपने शैक्षणिक जीवन के छह वर्ष पूर्ण कर चुका है। जनपद के छात्र-छात्राओं के लिए शिवबली सिंह द्वारा अत्याधुनिक तकनीकों से शिक्षा प्रदान करने के लिए सेठ एमआर जयपुरिया स्कूल की स्थापना की थी। विद्यालय ने बुधवार को अपनी छठवीं वर्षगांठ को धूमधाम से मनाया। कार्यक्रम की शुरूआत चेयरमैन रंजना सिंह एवं निर्देशिका ऋचा सिंह ने दीप प्रज्जवलित कर मां वागेश्वरी की फोटो पर माल्यार्पण करके किया तत्पश्चात बच्चों ने रंगारंग कार्यक्रम की प्रस्तुति दी। चेयरमैन रंजना सिंह एवं निर्देशिका ऋचा सिंह की देखरेख एवं मार्गदर्शन में विद्यालय विगत वर्षों से कक्षा नर्सरी से पांच तक की शिक्षा प्रदान करता आ रहा है। अभिभावकों की ओर से मिलने वाले स्नेह व सहयोग के साथ जयपुरिया ने जिले के अन्य क्षेत्र मलवां एवं बिंदकी में भी अपनी शाखा

वर्षगांठ पर केक काटकर मुंह मीठा कराते विद्यालय के लोग।

खोली है। जिससे छात्र-छात्राओं को आगे की शिक्षा के लिए सुनहरा अवसर प्राप्त हो सके। दो सैकड़ा बच्चों के साथ शुरू किया सगर आज लगभग ढाई हजार बच्चों के साथ अपना सपना पूरा कर रहा है। विद्यालय ने प्राकृतिक आपदा कोरोना काल में भी बच्चों के भविष्य को अंधकारमय होने से बचाया। आनलाइन क्लासेज के जरिये बच्चों को उनकी पूर्ण शिक्षा प्रदान की। विद्यालय ने छात्र-छात्राओं के लिए वर्डसवर्थ के माध्यम से लैग्वेज लैब की कक्षाएं संचालित की जा रही है। सिर्फ यही नहीं विद्यालय द्वारा रोवोटिक क्लासेज एकस्ट्रामार्क्स, वायजू, वर्चुअल रियटी लैब और अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिता एसओएस, ओलम्पियार्ड, क्रिसेन्डो, पिनाकेल आदि के माध्यम से बच्चों के सर्वांगीण विकास पर भी कार्य किया जाता है। निर्देशिका ऋचा सिंह ने अभिभावकों को संबोधित करते हुए बताया कि विद्यालय कैम्ब्रेज असिस्मेंट प्रोग्राम के साथ टाइअप करने जा रहा है। जिससे बच्चों को विदेश पढ़ने जाने के लिए आईईएलटीएस और टाफिल जैसी अन्य परीक्षाओं को नहीं देना पड़ेगा। जयपुरिया ने इस वर्ष भारत में अपनी पहचान बनाने वाले फिजिक्स वाला के साथ टाईअप किया। प्रधानाचार्य राणा संग्राम सिंह भदौरिया, उप प्रधानाचार्य उर्वशी पांडेय, हेडमास्टर सीओ वर्गीस, बिंदकी हेड मास्टर जोया आफताब, मार्केटिंग हेड जरीना अंजुम, एडमिन आफीसर अभिषेक सिंह का सहयोग सराहनीय है। 


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages