चित्रकूट, सुखेन्द्र अग्रहरि। जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी नगरीय निकाय अभिषेक आनन्द ने कलेक्ट्रेट में नगरीय निकाय चुनाव कंट्रोल रूम का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने कंट्रोल रूम प्रभारी अपर सांख्यिकी अधिकारी बीएल यादव से शिकायत रजिस्टर, कंट्रोल रूम के फोन नंबर के सक्रिय होने एवं सीसीटीवी के संचालन के बारे में विस्तृत जानकारी की। मंगलवार को डीएम अभिषेक आनन्द के निर्देश पर अपर सांख्यिकी अधिकारी ने बताया कि
शिकायत रजिस्टर बना लिया है। सभी टेलीफोन नंबर सक्रिय है। सीसीटीवी कैमरा का भी संचालन सही तरीके से किया जा रहा है। कंट्रोल रूम के संचालन में किसी भी प्रकार की समस्या नहीं है। निरीक्षण में अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व कुंवर बहादुर सिंह, उप जिलाधिकारी राम जन्म यादव समेत संबंधित अधिकारी, कर्मचारी मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment