चित्रकूट, सुखेन्द्र अग्रहरि। पुलिस अधीक्षक श्रीमती वृंदा शुक्ला के निर्देश पर अपर पुलिस अधीक्षक चक्रपाणि त्रिपाठी एवं पुलिस उपाधीक्षक एलआईयू अनुज मिश्र की देखरेख में नगर निकाय चुनाव व अलविदा जुमा की नमाज को सकुशल सम्पन्न कराने को विभिन्न स्थानों पर टीम ने भ्रमण किया।
शुक्रवार को एसचेक टीम, डॉग स्क्वॉयड व एलआईयू की संयुक्त टीम ने नगर निकाय चुनाव, ईद उल फितर पर्व की जुमा नमाज को सुरक्षा, सतर्कता के मद्देनजर बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन कर्वी, रेलवे स्टेशन मानिकपुर आदि स्थानों पर सघन जांच की। टीमों ने जिले की विभिन्न मस्जिदों एवं मानिकपुर की विभिन्न मस्जिदों के आसपास जांचकर संदिग्धों व संदिग्ध वस्तुओं को देखा। पुलिस को कोई संदिग्ध वस्तु या व्यक्ति न मिलने पर पुलिस ने कहा कि ये कार्यवाही एहतियातन की गई है।
No comments:
Post a Comment