पैलानी थाने में आयोजित की गई पीस कमेटी की बैठक
पैलानी, के एस दुबे । आगामी ईद त्योहार के मौके पर व्यवस्थाओं को चाकचौबंद रखा जाए। इसके साथ ही ईद के त्योहार में शांति बनाए रखें। किसी भी प्रकार की गड़बड़ी न होने पाए। पुलिस अधिकारियों ने कहा कि त्योहार में अव्यवस्था फेलाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। पैलानी थाना में सीओ सदर अंबुजा त्रिवेदी व तहसीलदार पैलानी सत्य प्रकाश की अगुवाई में आगामी ईद का त्यौहार शांतिपूर्वक मनाए जाने को लेकर बैठक का आयोजन किया गया। इसमें सीओ सदर ने उपस्थित प्रधानों एवं ग्रामीणों से कहा कि त्योहारों में सामाजिक सहभागिता आवश्यक है, मस्जिदों के भीतर ही नमाज अदा करें। सार्वजनिक स्थल पर नमाज अदा मत करें। वहीं सूअर पालकों को नोटिस देकर हिदायत दी जाए कि खुले में सूअर न छोड़े और अफवाहों पर ध्यान ना दें। तहसीलदार पैलानी सत्यप्रकाश ने कहा कि साफ-सफाई व विद्युत व्यवस्था को लेकर उन्होंने वीडीओ तिंदवारी, वीडीओ जसपुरा को निर्देशित किया है। विद्युत व्यवस्था हुआ पानी की समुचित व्यवस्था की जाएगी। वहीं थानाध्यक्ष पैलानी अनिल कुमार साहू के अलावा ग्राम प्रधान प्रतिनिधि खपटिहाकला रामचन्द्र निषाद, पूर्व ग्राम प्रधान प्रतिनिधि खपटिहाकला जाहर सिंह, पूर्व ग्राम प्रधान पैलानी राकेश चौरसिया ग्राम प्रधान प्रतिनिधि सिंधन कला छेदीलाल वर्मा, मुखिया निषाद, मुन्ना निषाद, एनुल हक, ग्राम प्रधान प्रतिनिधि पिपरोदर रामशेखर गुप्ता आदि मौजूद रहे।
पैलानी थाने में पीस कमेटी की बैठक में मौजूद अधिकारीगण व अन्य
परशुराम जयंती एवं ईद पर बनाए रखें शांति
कमासिन। थाना परिसर में थाना प्रभारी संदीप सिंह पटेल की अध्यक्षता में हिंदू, मुस्लिम भाइयों से परशुराम जयंती और ईद की नमाज अदा कर शांति एवं सौहार्द पूर्ण वातावरण में मनाए जाने के लिए पीस कमेटी की बैठक संपन्न हुई। बैठक में उपनिरीक्षक अंगिरा प्रसाद दुबे, उप निरीक्षक अजब सिंह, उप निरीक्षक नरेंद्र कुमार सहित पुलिस स्टाफ एवं भाजपा के मनोज द्विवेदी, राजीव तिवारी, दिनेश मिश्रा, आरके प्रजापति एवं कमासिन, सांडासानी, कुलौरा, तिलौसा, भीती, अन्दौरा गांव से अली मोहम्मद, मुन्ने खां, शकील खान सहित दर्जनों लोगों ने भाग लिया। बैठक में सभी ने कहा कि हमारे कमासिन क्षेत्र में दोनों धर्मों के लोग सांप्रदायिक सौहार्द कायम रख अपनें मजहब अनुसार सभी त्यौहार शांति से मनाते हैं।
No comments:
Post a Comment