सेल्फी विद अमृत सरोवर का किया जाए आयोजन - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Wednesday, April 19, 2023

सेल्फी विद अमृत सरोवर का किया जाए आयोजन

ग्राम्य विकास आयुक्त के आदेश पर सीडीओ ने दिए निर्देश 

 बांदा, के एस दुबे । मुख्य विकास अधिकारी वेदप्रकाश मौर्य ने बताया कि आयुक्त ग्राम्य विकास के आदेश पर विश्व पृथ्वी दिवस पर 22 अप्रैल के मौके पर अमृत सरोवरों में सेल्फी विद अमृत सरोवर कार्यक्रम का आयोजन कराया जाएगा। आदेश के अनुपालन में जनपद के सभी सरोवरों में कार्यक्रम का आयोजन 22 अप्रैल को किया जाएगा। जिसमें मनरेगा श्रमिक, ग्राम रोजगार सेवक, स्वंय सहायता समूह की दीदियां, ग्राम पंचायत सचिव, ग्राम प्रधान एवं अन्य सम्मानित जनप्रतिनिधियों द्वारा प्रतिभाग कराते हुए कार्यक्रम को सम्पन्न कराने के निर्देश समस्त खण्ड विकास

किसान को माला पहनाकर स्वागत करते सीडीओ

अधिकारियों को दिये गये हैं। सभी अमृत सरोवरों पर एक लघु गोष्ठी का आयोजन करते हुए इस कार्यक्रम में अधिकतम जनसहभागिता सुनिश्चित करते हुए जलवायु परिवर्तन से जुड़े समस्त संवेदनशील विषयों पर विचार विमर्श कर प्रत्येक परिवार को न्यूनतम एक पौधा लगाकर उसकी सुरक्षा करने के लिए संकल्प भी दिलाया जायेगा। इस कार्यक्रम से एक दिवस पूर्व अमृत सरोवरों पर 21 अप्रैल को सफाई का कार्य भी कराया जायेगा। कराए गए कार्यक्रम की वीडियोग्राफी, फोटोग्राफी कराते हुए सोशल मीडिया समाचार पत्रों के माध्यम से व्यापक प्रचार-प्रसार कराने के निर्देश दिये गये हैं। 


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages