ओवरलोड वाहनों को टीआई ने किया सीज - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Thursday, April 20, 2023

ओवरलोड वाहनों को टीआई ने किया सीज

मेला क्षेत्र में श्रद्धालुओं को नहीं होने दी दिक्कत 

चित्रकूट, सुखेन्द्र अग्रहरि। पुलिस अधीक्षक श्रीमती वृन्दा शुक्ला के निर्देश पर यातायात प्रभारी मनोज कुमार चैधरी ने बीती रात 12 बजे वाहनों की जांच का अभियान चलाया। अभियान के तहत देवांगना रोड से दो ओवरलोड वाहनों को सीज किया। अमावस्या मंे मेला क्षेत्र में ओवरलोड सवारी बैठाकर चलने वाले वाहनों के खिलाफ कार्यवाही की।  गुरुवार को यातायात प्रभारी मनोज चैधरी ने अमावस्या पर्व पर वाहनों की जांच की। जांच दौरान अमावस्या पर्व में मेले में आये श्रद्धालुओं से अतिरिक्त किराया लेने पर वाहन चालकों को फटकारा। कुछ वाहनों को सीज भी किया।


मेला क्षेत्र में श्रद्धालुओं को आवागमन में कोई परेशानी नहीं होने दिया। इसके पूर्व रात्रि में ओवरलोड वाहनों की जांचकर वाहनों को सीज किया। ओवरलोड तथा खनिज से संबंधित वाहनों की बाबत अधिकारियों को आख्या भेजने को कहा। ओवरलोड गाड़ियों की बाबत अभियान जारी रहेगा। उन्होंने मेला क्षेत्र में ओवरलोड सवारी बैठाकर चलने वाले ऑटो वाहनों के खिलाफ जांचकर कार्यवाही की।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages