जिला प्रशासन सत्ता पक्ष के दबाव में कर रहा काम : अनिल
फतेहपुर, मो. शमशाद । कांग्रेस पार्टी ने सदर नगर पालिका परिषद के निर्दलीय प्रत्याशी सुरेश तिवारी को अपना समर्थन देते हुए कांग्रेस कार्यकर्ताओं से समर्थित प्रत्याशी के पक्ष में कार्य करने की अपील की। कांग्रेस पार्टी के प्रांतीय अध्यक्ष अनिल यादव ने पत्रकारों के वार्ता करते हुए निर्दल प्रत्याशी सुरेश तिवारी को अपना पार्टी का समर्थन देने की औपचारिक घोषणा की। मंगलवार को राधानगर स्थित चुनाव कार्यालय में पत्रकारों से वार्ता करते हुए कांग्रेस पार्टी के प्रांतीय अध्यक्ष अनिल यादव ने जिला प्रशासन पर सत्ता पक्ष के दबाव में कार्य करने का आरोप लगाते हुए कहा कि नामांकन के पश्चात स्क्रूटनी के दिन दावेदारों द्वारा अपूर्ण आवदेन पत्रों को भराए जाने के साथ पार्टी सिंबल पर अधिकृत पत्र जमा कराया जा सकता है परंतु जिला प्रशासन द्वारा कांग्रेस प्रत्याशी के पत्र स्वीकार न
पत्रकारों से बातचीत करते प्रांतीय अध्यक्ष अनिल यादव। |
करते हुए पार्टी के आवेदन को खारिज कर जिला प्रशासन द्वारा अलोकतांत्रिक एवं असंवैधानिक प्रक्रिया को अपनाया गया है जबकि उनकी पार्टी के द्वारा अधिकृत प्रत्याशी के पक्ष में ईमेल द्वारा सिंबल का अधिकृत पत्र भेजा गया था जिसे जिला प्रशासन द्वारा स्वीकार नहीं करते हुए पार्टी के अधिकृत प्रत्याशी के आवेदन ख़ारिज कर दिया गया। जिससे पार्टी के अधिकृत प्रत्याशी सुरेश तिवारी को निर्दली चुनाव लड़ने पर मजबूर होना पड़ा। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी अनुशासन कार्यकर्ताओं की पार्टी है। उनके कार्यकर्ताओं द्वारा गांव गांव जाकर पार्टी के समर्थित एवं अधिकृत प्रत्याशी को जीत दिलाने के लिए कांग्रेस की नीतियों से अवगत कराते हुए प्रत्याशी के पक्ष में मतदान करने की अपील करने का कार्य किया जाएगा। इस मौके पर वरिष्ठ सभासद मोहम्मद आरिफ गुड्डा, राजीव लोचन निषाद, मोहम्मद शहाब, राजन तिवारी आदि मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment