सौ साल पुरानी मजार होने का दावा, सोशल मीडिया में वायरल हुआ वीडियो
फतेहपुर, मो. शमशाद । हुसैनगंज थाना क्षेत्र के मवई गांव में मजार तोड़े जाने का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि बजरंग दल के पदाधिकारियों ने वली शाह बाबा की बताई जा रही मजार को तोड़ दिया। मजार को लेकर दावा किया जा रहा है कि यह लगभग सौ साल पुरानी थी, जबकि पुलिस के अनुसार मजार आबादी की जमीन पर बनी हुई थी। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद मामला सुर्खियों में आ गया। पुलिस के अनुसार मजार तोड़कर क्षतिग्रस्त करने और भड़काऊ भाषण देकर सामाजिक सौहार्द्र बिगाड़ने का असफल प्रयास करने तथा विशेष धर्म जाति की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने वाले आरोपी बजरंग दल
![]() |
| वली शाह बाबा की मजार तोड़ता बजरंग दल का कार्यकर्ता। |
कार्यकर्ता नरेंद्र कुमार हिंदू (33) को हुसेनगंज पुलिस ने कार्रवाई करते हुए रात में गिरफ्तार कर लिया। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि पूरे मामले की गहन जांच की जा रही है। वहीं लोगों ने बताया कि पहले दंगल होता था, यहीं हिंदू पक्ष और मुसलिम पक्ष दोनों की अपनी-अपनी दलीलें है। कुछ लोग मजार वाली जगह पर दंगल करने से पहले पूजा होने की बात कर रहे है। इधर क्षेत्र में किसी भी तरह की कानून-व्यवस्था की स्थिति गड़बड़ न बने, इसके लिए तीन थानों की पुलिस तैनात कर दी गई है। फिलहाल गांव में शांति व्यवस्था बनी हुई है और जांच के आधार पर आगे की विधिक कार्रवाई की जाएगी।
सिर्फ एक पर कार्रवाई कर पुलिस ने झाड़ा पल्ला
फतेहपुर। मवई गांव में बनी वली शाह बाबा की मजार को तोड़ने के लिए लगभग एक दर्जन बजरंग दल के कार्यकर्ता पहुंचे थे। कई कार्यकर्ताओं ने नारेबाजी करते हुए मजार को तोड़ने का काम किया था, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस ने बजरंग दल के कार्यकर्ता नरेन्द्र कुमार हिंदू के विरूद्ध विभिन्न धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया जबकि वायरल वीडियो में कई कार्यकर्ता मौके पर मौजूद थे। पुलिस द्वारा सिर्फ एक कार्यकर्ता पर मुकदमा दर्ज किए जाने से तरह-तरह की चर्चाओं का बाजार गर्म रहा।


No comments:
Post a Comment