नेहा कश्यप ने जीता श्रृंगार सीजन-2 मेकप काम्पटिशन में विनर का खिताब - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Tuesday, May 9, 2023

नेहा कश्यप ने जीता श्रृंगार सीजन-2 मेकप काम्पटिशन में विनर का खिताब

बांदा, के एस दुबे । एक बार फिर जिले की बेटी नेहा कश्यप ने जीत हासिल की और बांदा का नाम रोशन किया। नेहा कश्यप श्रृंगार सीजन-2 के शो की विनर बनीं। जुरी मेम्बर और मनीष राज निगम ने अवार्ड देकर नेहा कश्यप और उनके मेकप अरिटिस्ट को सम्मानित किया। बता दें कि नेहा कश्यप एक के बाद एक खिताब हासिल कर रही हैं। कानपुर में स्थित द लीजेंड्स क्लब होटल में प्रोग्राम 7 तारीख को लीजेंड्स क्लब मनीष राज निगम के द्वारा आयोजित किया गया था, जिसमें नेहा कश्यप को विनर का हकदार बनाया गया। नेहा कश्यप सेंटमेरी ज्योति नगर की रहने वाली हैं। इस शो में बहुत से सिलेब्रिटी गेस्ट उपस्थित रहे। नेहा कश्यप का नाम हर जगह जाना जाता है, अभी हाल में ही इनका एक ऐल्बम सोंग मोड़ी बवाल रिलीज हुआ है। यह खुद एक सिलेब्रिटी है, जिन्हें बहुत सी जगह से इन्विटेशन आते रहते हैं। नेहा कश्यप बालीवुड में एंट्री कर चुकी हैं। बहुत जल्द इनका एक और नया ऐल्बम सांग आने वाला है और नेहा कश्यप बांदा का नाम देश-विदेश हर जगह रोशन करेंगी। नेहा कश्यप को उन्नाव के प्रोफेसनल प्रिन्स मेकप आर्टिस्ट के द्वारा डिजाइनर डिजाइनर लहंगा पहनकर बेहतरीन मेकप के साथ

विनर का खिताब प्राप्त करते हुए नेहा कश्यप

स्टेज पर वाक करके जलवे बिखेर दिया। प्रिन्स मेकप आर्टिस्ट के मेकप ड्रेस की बहुत सहरना की गई। इन्होंने ड्रेस दिल्ली से डिजाइन कराई थी, जिसमें इन्होंने बहुत मेहनत की थी। नेहा कश्यप जब मंच पर आई तो पूरा माहौल तालियों से गूंज उठा। नेहा कश्यप की मंच पर बहुत सराहना की। नेहा को उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी गई। नेहा कश्यप जानी-मानी कलाकार और एक बेहतरीन माडल है। मिस बुंदेलखंड नेहा कश्यप ऐसे कई शो जीत के अपना नाम कर चुकी नेहा माडलिंग के साथ-साथ ऐक्टिंग की दुनिया में खूब धमाल मचाए हुए है। इन्होंने कई मूवी वेबसेरीस में भी खूब काम किया है। नेहा बताती है कि वो अपनी फैमिली और अपने बांदा का नाम हर जगह रोशन करना चाहती है, जिससे बांदा का नाम इतिहास के पन्नो पर दर्ज हो। 


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages