चार चिन्हित स्थलों से 278 पोलिंग पार्टियां हुई रवाना - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Wednesday, May 10, 2023

चार चिन्हित स्थलों से 278 पोलिंग पार्टियां हुई रवाना

बुधवार दोपहर तक बूथों पार्टियों ने दर्ज कराई उपस्थिति

बांदा, के एस दुबे । शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष तरीके से नगर निकाय चुनाव में मतदान कराने के लिए 278 पोलिंग पार्टियां बूथों के लिए रवाना हो गई। सभी पोलिंग पार्टियां दोपहर में ही बूथों पर पहुंच चुकी थी। गुरुवार को सुबह से जिले की सभी आठ निकायों के 278 बूथों पर मतदान शुरू होगा। इसके पहले सभी पोलिंग पार्टियों को रवानगी

मंडी समिति से मतपेटी लेकर रवाना होते मतदान कर्मी

स्थल में सुबह छह बजे बुलाया गया था। उपस्थिति दर्ज कराने के बाद रवानगी की शुरूआत हुई। बूथों में पोलिंग पार्टियां पहुंचने के बाद सेक्टर मजिस्ट्रेटों के जरिए जिला निर्वाचन को सूचना उपलब्ध कराई गई। पोलिंग पार्टियों की रवानगी को लेकर चार स्थल निर्धारित किए थे। मंडी समिति बांदा से नगर पालिका परिषद बांदा, नगर पंचायत
मंडी समिति में मौजूद अधिकारीगण व मतदान कर्मी

तिंदवारी व मटौंध एवं हिंदू इंटर कालेज अतर्रा से नगर पालिका परिषद अतर्रा, नगर पंचायत बिसंडा व ओरन तथा नगर पंचायत बबेरू की पोलिंग पार्टियां जेपी शर्मा इंटर कालेज परिसर बबेरू व नगर पंचायत नरैनी की पोलिंग
मंडी समिति में बच्चों के साथ मौजूद मतदान कर्मी

पार्टियां राजकुमार इंटर कालेज नरैनी परिसर से रवानगी की गई। दोपहर तक सभी नगर पालिका और नगर पंचायतों के बूथों के लिए पोलिंग पार्टियां रवाना कर दी गई। बूथों में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सुरक्षा कर्मी भी अपने
मंडी समिति में मौजूद मतदान कर्मी

निर्धारित वाहनों से बूथों में पहुंचे। बूथों में पहुंचने के बाद पोलिंग पार्टियों ने अपने संबंधित सेक्टर मजिस्ट्रेट को पहुंचने को दी और सेक्टर मजिस्टेकृटों ने अपने जोनल मजिस्टेकृट को दी। बूथों में पहुंचने के बाद पोलिंग पार्टियों ने मतदान को लेकर तैयारियां भी शुरू कर दी। 


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages