विश्व हिंदू महासंघ ने किया महाआरती का आयोजन
बांदा, के एस दुबे । विश्व हिंदू महासंघ की ओर से संकट मोचन मंदिर में आयोजित होने वाली महाआरती का आयोजन किया गया। इसमें भाजपा महिला मोर्चा जिला उपाध्यक्ष ममता मिश्रा समेत सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालु भी शामिल हुए। महाआरती ममता मिश्रा की अगुवाई में संपन्न हुई। इसमें रमा त्रिवेदी जिला महामंत्री विश्व िंदू महासंघ मातृशक्ति प्रकोष्ठ द्वारा प्रसाद का वितरण किया गया। प्रदेश मंत्री राजेश शुक्ला ने आए हुए सभी भक्तगणों का अभिनंदन किया। महाआरती में शामिल होने का सभी भक्तों से आवाहन भी किया गया। चित्रकूटधाम मंडल के सह प्रभारी मुकेश शिवहरे ने कहा कि आगामी मंगलवार से महाआरती कार्यक्रम को और अधिक भव्यता और दिव्यता के साथ
![]() |
| महाआरती में शामिल श्रद्धालुगण |
आयोजित किया जाएगा। जिलाध्यक्ष नीलेश सिंह ने सभी कार्यकर्ताओं एवं सभी पदाधिकारियों व नगर वासियों का आवाहन किया कि प्रत्येक मंगलवार को एक घंटे का समय निकालकर महाआरती कार्यक्रम में अवश्य उपस्थित हों। यह कार्यक्रम सनातन धर्म संस्कृति और हिन्दुत्व के प्रति जागृति लाने के उद्देश्य से किया जा रहा है, जो निरंतर जारी रहेगा। विश्व हिंदू परिषद जिलाध्यक्ष चंद्रमोहन बेदी के नेतृत्व में विश्व हिंदू परिषद एवं बजरंग दल के कार्यकर्ताओं द्वारा हनुमान चालीसा पाठ करने के बाद महाआरती में सम्मिलित हुए। मातृशक्ति जिलाध्यक्ष रश्मि अवस्थी, मातृशक्ति जिला प्रभारी पद्मावती आदि कार्यकर्ता एवं पदाधिकारीगण उपस्थित रहे।


No comments:
Post a Comment