भीड़ इकट्ठा करना सपा प्रत्याशी को पड़ा महंगा
फतेहपुर, मो. शमशाद । बिना अनुमति भीड़ इकट्ठा कर प्रचार करने पर समाजवादी पार्टी और निर्दलीय सभासदों सहित 41 नामजद और 150 अज्ञात लोगों के खिलाफ अचार संहिता के उल्लंघन की रिपोर्ट दर्ज की गई है। दरअसल सदर कोतवाली बाकरगंज में समाजवादी पार्टी व निर्दलीय प्रत्याशी रविवार की देर शाम अपने-अपने समर्थकों के साथ चुनाव प्रचार कर वोट की अपील कर रहे थे। तभी मौके पर पहुंची पुलिस ने बिना अनुमति के भीड़ इकट्ठा कर चुनावी प्रचार करने व अपने पक्ष में लोगों से वोट मांग कर आचार संहिता का उल्लंघन किए जाने का हवाला देते हुए कार्रवाई की है। कोतवाली पुलिस ने अचार संहिता का उल्लघंन करने पर सपा नेता एनुल आब्दीन उर्फ हुमायूं, मो. अयाज उर्फ
पुलिस से नोंक-झोंक करते सदर विधायक चंद्र प्रकाश लोधी व अन्य सपाई। |
राहत, रियाज उर्फ राजू, भोले नवाब, मुन्नीलाला, जीशान, रऊफ अहमद, मो. इस्लाम उर्फ सद्दू, जैद अहमद, आफाक, रूमी, सोनू, अरविंद, राजू तिवारी, आदिल, मुकीम कय्यूम एंड संस, पापा खां, आजम, चौधरी मंजर यार, चेतन यादव, राजू लोधी, मुन्ना स्वागत टेंट हाउस, हारून बैनामा लेखक, फकीर, शादाब अहमद, अरशद अली, मुन्ना श्रीवास्तव, जुनैद उर्फ जुन्ना गनर, शाहिद हयान, महफूज उर्फ चुन्ने, उमर उर्फ लाला, सुलेमान राइन, पुन्ना नेता, सगीर अहमद, अब्दुल अहमद, अब्दुल समद, नफीस उर्फ चिक्कन, शकील गोल्डी, इरशाद, राजू मुर्गी, पप्पू राजू के अलावा 100 से 150 अज्ञात लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
No comments:
Post a Comment