फतेहपुर, मो. शमशाद । नगरीय निकाय सामान्य निर्वाचन को सकुशल, निष्पक्ष, पारदर्शिता एवं शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने हेतु सामान्य प्रेक्षक आशुतोष निरंजन ने उप जिलाधिकारी बिदंकी अंजू वर्मा के साथ राजकीय बालिका इंटर कॉलेज बिदंकी में बने नगर पालिका परिषद बिदंकी, नगर पंचायत कोड़ा जहानाबाद के स्ट्रांग रूम व मतगणना स्थल का निरीक्षण किया। प्रभारी अधिकारियों को समयावधि में तैयारियाँ पूरी करने के निर्देश दिये।
मतणना स्थल का निरीक्षण करते प्रेक्षक। |
इसके साथ ही नगर पालिका बिदंकी, फतेहपुर के मतदान केन्द्र सरस्वती विद्या मंदिर इण्टर कॉलेज बिदंकी में निर्मित बूथ 43 से 46 तथा मतदान केन्द्र दयानन्द इण्टर कॉलेज बिदंकी में निर्मित बूथ संख्या 9, 10 व 26 का भी निरीक्षण कर तैयारियों का जायजा लिया। इस दौरान मौके पर उप जिलाधिकारी न्यायिक सदर अजेन्द्र सिंह, नायब तहसीलदार रचना यादव व अमरेश कुमार सिंह सहित सम्बन्धित कर्मचारी उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment