सपा के दो दिग्गजों ने थामा भाजपा का दामन - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Monday, May 1, 2023

सपा के दो दिग्गजों ने थामा भाजपा का दामन

पूर्व विधायक के समक्ष दोनों नेताओं ने समर्थकों संग ली सदस्यता

फतेहपुर, मो. शमशाद । निकाय चुनाव में अपने-अपने प्रत्याशियों को जिताने के लिए सभी दलों ने कवायद तेज कर दी है। सोमवार को समाजवादी पार्टी के दो दिग्गज नेताओं ने भाजपा के पूर्व विधायक विक्रम सिंह के समक्ष अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ पार्टी का दामन थाम लिया। मतदान के ऐन वक्त पर दोनों नेताओं के भाजपा में जाने से सपा प्रत्याशी को नुकसान उठाना पड़ सकता है। 

पार्टी में शामिल होने वाले नेताओं का स्वागत करते पूर्व विधायक विक्रम सिंह।

शहर के राधानगर स्थित एक गेस्ट हाउस में भाजपा प्रत्याशी प्रमोद द्विवेदी की ओर से निकाली जा रही नगर विकास रथ यात्रा के पूर्व समाजवादी पार्टी के दिग्गज नेता रहे पूर्व ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि राजू साहू व सपा व्यापार सभा के जिलाध्यक्ष रहे बृजेश सोनी अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ कार्यक्रम स्थल पहुंचे। जहां भाजपा के पूर्व सदर विधायक विक्रम सिंह के समक्ष भाजपा में आस्था जताते हुए पार्टी का दामन थाम लिया। पूर्व विधायक ने सभी को पार्टी की प्राथमिक सदस्यता ग्रहण कराते हुए पार्टी का गमछा पहनाकर स्वागत किया। पूर्व विधायक ने कहा कि सदर नगर पालिका से भाजपा प्रत्याशी प्रमोद द्विवेदी की जीत सुनिश्चित है। वह हर वर्ग के लोकप्रिय नेता हैं। उन्होने कहा कि विपक्षी दलों की जमानत तक जब्त हो जायेगी। पार्टी में शामिल होने वाले राजू साहू व बृजेश सोनी ने कहा कि भाजपा प्रत्याशी को जिताने के लिए वह कोई कोर कसर नहीं छोड़ेंगे। अपने समाज के साथ-साथ अन्य समाज के लोगों का भी वोट भाजपा प्रत्याशी के पक्ष में डलवाने का काम किया जायेगा। इस मौके पर तमाम भाजपाई मौजूद रहे। 


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages