ट्रिपल इंजन की सरकार बनाकर विकास को दें गति : डिप्टी सीएम - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Monday, May 1, 2023

ट्रिपल इंजन की सरकार बनाकर विकास को दें गति : डिप्टी सीएम

माफिया राज का यूपी में खात्मा, कानून व्यवस्था नंबर एक

फतेहपुर, मो. शमशाद । निकाय चुनाव में भाजपा को संजीवनी देने आये सोमवार सुबह सूबे के डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने रोड शो के बाद कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए भाजपा समर्थित उम्मीदवारों को आगामी निकाय चुनाव में सफल बनाने के अमूल-मंत्र दिए। साथ ही सभा में मौजूद लोगों से भाजपा प्रत्याशियों के पक्ष में मतदान करने की अपील भी की। बिंदकी कस्बे के लालवटी चौराहा राम वाटिका में बने हेलीपैड में जैसे ही डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक का उड़नखटोला लैंड हुआ तो उत्साह से लबरेज कार्यकर्ताओं ने जय श्रीराम के नारे लगाकर फूल मालाओं से उनका स्वागत किया। इसके बाद डिप्टी सीएम रोड शो करते हुए कस्बा स्थित काशी काम्प्लेक्स कार्यक्रम स्थल पहुंचे। उन्होंने संबोधन के दौरान कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी विकास पुरुष है। वहीं प्रदेश में कानून व्यवस्था को चुस्त दुरुस्त करने के साथ माफियाओं के गुंडाराज को खत्म कर आम जनमानस को भयमुक्त जीवन यापन करने पर योगी सरकार की प्रशंसा की। डिप्टी सीएम ने बिंदकी नगर पालिका के अध्यक्ष पद

भाजपा प्रत्याशी के पक्ष में रोड शो करते डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक।

की बीजेपी उम्मीदवार राधा साहू के पक्ष में वोट देने की अपील करते हुए कहा कि डबल इंजन की सरकार में जमकर विकास कार्य हुए हैं। विकास को गति देने के लिए इस बार भी लोगों से ट्रिपल इंजन की सरकार बनाने की बात कही। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने जो भी योजनाए शुरू कीं, वह कागज पर नहीं बल्कि धरातल पर विकास कार्य दिख रहे है। जिसका फायदा गरीबों और पात्रों को मिल रहा है। डिप्टी सीएम ने सपा पर निशाना साधते हुए कहा कि पिछली सरकारों में माफियाओं और गुंडों का राज था। जिसे योगी सरकार ने खत्म कर दिया। प्रदेश में जो भी माफिया थे वह जेल में हैं या फिर प्रदेश छोड़कर भाग गए। उन्होंने सूबे की कानून व्यवस्था को नंबर वन बताया है। साथ ही पिछली सरकारों की नाकामी का ज़िक्र करते हुए केंद्र व प्रदेश के डबल इंजन की सरकार द्वारा कराए गए विकास कार्यों का बखान भी करते रहे। उन्होंने कार्यकर्ताओं से कहा कि इस बार प्रदेश में ट्रिपल इंजन की सरकार बनने जा रही, जिले की सभी निकायों में अध्यक्ष व सभासद को अपना वोट देकर जीत दिलाने का काम करें। जिससे विकास कार्यों को और गति मिल सके। इस दौरान जिलाध्यक्ष आशीष मिश्रा, विधायक जय कुमार जैकी, राजेन्द्र सिंह पटेल व नगर पालिका बिंदकी से अध्यक्ष पद की उम्मीदवार राधा साहू के अलावा तमाम भाजपाई मौजूद रहे।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages