बदौसा, के एस दुबे । गर्मी का पारा चढ़ते ही कस्बे के नई बाजार में लगा 250 केवीए बिजली ट्रांसफार्मर के जल जाने से, कस्बा वासियों की नींद हराम हो गई। पूरी रात रात में अंधेरा छाया रहा। मालूम हो कि मंगलवार शाम 8 बजे अचानक बदौसा कस्बे की नई बाजार में लगा 250 केवीए ट्रांसफार्मर अधिक लोड होने के कारण फुंक गया। जिससे
![]() |
| नई बाजार में फुंका रखा ट्रांसफार्मर |
कस्बे में अंधेरा छा गया कस्बा वासियों की रात की नींद हराम हो गयी लोगों को तेज गर्मी में अंधेरे में रात गुजारनी पड़ी। कस्बे वासी देर रात तक बिजली आने का इंतजार करते रहे संविदा कर्मचारी रात 12 बजे तक ट्रांसफार्मर ठीक करने की जुगत कर रहे थे। लेकिन ट्रांसफार्मर सही नहीं हुआ। कस्बा वासियों ने बिजली विभाग उपखण्ड अधिकारी अतर्रा से नया ट्रांसफार्मर लगवा कर समस्या का स्थाई समाधान किए जाने की मांग की है।


No comments:
Post a Comment