आरती करके मनाई महाराणा प्रताप की जयंती - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Tuesday, May 9, 2023

आरती करके मनाई महाराणा प्रताप की जयंती

पद चिन्हों पर चलने का दोहराया संकल्प

फतेहपुर, मो. शमशाद । अखिल भारत हिंदू महासभा ने महाराणा उदय सिंह के वीर एवं साहसी पुत्र मेवाड़ की धरती को मुगलों के अन्याय से बचाने वाले शूरवीर महाराणा प्रताप की जन्म जयंती धूमधाम से सिद्ध सीरीज संकट मोचन पटेल नगर हनुमान मंदिर उनके तैलीय चित्र पर माल्यार्पण एवं आरती करके मनाई गई। जयंती के अवसर पर पटेल नगर चौराहा में ही आम राहगीरों को शर्बत पिलाया। गोष्ठी को संबोधित करते हुए प्रदेश महामंत्री मनोज त्रिवेदी ने

महाराणा प्रताप के चित्र पर पुष्प अर्पित करते हिंदू महासभा के लोग।

महाराणा प्रताप के जीवन व उनके व्यक्तित्व व कृतित्व पर प्रकाश डाला। कहा कि महाराणा प्रताप ने अकबर बादशाह की दास्तां स्वीकार नहीं की। वह कलयुग के अजय योद्धा व सच्चे राष्ट्रभक्त थे। उनके पद चिन्हों पर चलने का संकल्प लिया। इस मौके पर जिलाध्यक्ष रामगोपाल शुक्ला, स्वामी रामाश्रय आर्य, शशिकांत मिश्रा, श्रवण कुमार राजपूत, डॉ प्रमोद पांडेय, राधेश्याम साहू, शिवाकांत तिवारी, करण सिंह पटेल, संगीता गुप्ता, नीलम यादव, पूनम राय, सरला सिंह आदि उपस्थित रहे। 


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages