छह अगस्त को केंद्रीय राज्यमंत्री करेंगी शिलान्यास
डीआरएम समेत अन्य अधिकारियों के साथ की बैठक
फतेहपुर, मो. शमशाद । जिले की सांसद एवं केंद्रीय राज्यमंत्री साध्वी निरंजन ज्योति के अथक प्रयासों को जिले को एक और उपलब्धि हासिल होने वाली है। फतेहपुर आदर्श रेलवे स्टेशन को अब केंद्र सरकार ने ग्रेड-1 के लिए चयनित किया है। इस पर केंद्रीय राज्यमंत्री ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार जताते हुए प्रयागराज डीआरएम समेत अन्य अधिकारियों के साथ बैठक कर कार्यक्रम की रूपरेखा बनाई। संभवतः छह अगस्त को जहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी प्रयागराज रेलवे स्टेशन से सामूहिक रूप से शिलान्यास करेंगे वहीं स्थानीय स्तर पर केंद्रीय राज्यमंत्री रेलवे स्टेशन का शिलान्यास करेंगी।
डीआरएम समेत अन्य अधिकारियों के साथ बैठक करतीं केंद्रीय राज्यमंत्री साध्वी निरंजन ज्योति। |
यह जानकारी देते हुए भाजपा जिला मंत्री एवं सांसद कार्यालय प्रवक्ता शिव प्रताप सिंह ने बताया कि केंद्रीय राज्यमंत्री साध्वी निरंजन ज्योति ने अथक प्रयास करके फतेहपुर आदर्श रेलवे स्टेशन को ग्रेड-1 में शामिल कराया है। ग्रेड-1 में शामिल होने के बाद फतेहपुर रेलवे स्टेशन की तस्वीर ही बदल जायेगी। आधुनिक सुविधाओं के साथ-साथ आधुनिक बिल्डिंग से यह रेलवे स्टेशन लैस हो जायेगा। इसको लेकर केंद्रीय राज्यमंत्री साध्वी निरंजन ज्योति ने प्रयागराज के डीआरएम कॉमर्स हिमांशु शुक्ला व कामर्शियल इंस्पेक्टर फतेहपुर महेंद्र गुप्ता के साथ बैठक की। बैठक में केंद्रीय राज्यमंत्री ने अधिकारियों से कहा कि शिलान्यास कार्यक्रम आगामी छह अगस्त को कराया जायेगा। क्योंकि इसी दिन प्रयागराज रेलवे स्टेशन से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सामूहिक रूप से छह रेलवे स्टेशन का शिलान्यास करेंगे। इसी दिन उनके द्वारा भी फतेहपुर स्टेशन का शिलान्यास किया जायेगा। केंद्रीय राज्यमंत्री ने इस उपलब्धि पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत रेल विभाग के मंत्री समेत अन्य अधिकारियों का आभार जताया। केंद्रीय राज्यमंत्री ने कहा कि इस रेलवे स्टेशन का आधुनिक निर्माण हो जाने से यात्रियों को और अधिक सुविधाएं मिलेंगी। यह रेलवे स्टेशन आस-पास के जनपदों में अपनी एक अलग छाप छोड़ने का काम करेगा। उन्होने बताया कि स्टेशन में स्वचालित सीढ़ियां, लिफ्ट, फूड प्लाजा, दोनों तरफ से एंट्री, पार्किंग, ग्रीनरी, ऊंचा तिरंगा झंडा, रैंप वाले फुट ओवर ब्रिज, काफी संख्या में टिकट काउंटर के अलावा बहुत सारी सुविधाएं होंगी। साध्वी जी ने अधिकारियों से सैनिक व पूर्व सैनिकों की सुविधा के लिए एमसीओ ऑफिस के साथ अलग विश्राम गृह बनवाने का सुझाव दिया। अधिकारियों ने साध्वी जी को इस स्टेशन का लेआउट व डिजाइन दिखाया। बताया कि इस स्टेशन के स्ट्रक्चर को तोड़ा नहीं जाएगा। सिर्फ इसे मोडिफाई करके बनाया जाएगा। जिसका फोटो साध्वी को दिखाया गया। इसकी लागत 37.2 करोड़ रुपया है।
No comments:
Post a Comment