शिविर में दस लोगों ने किया रक्तदान - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Sunday, July 30, 2023

शिविर में दस लोगों ने किया रक्तदान

फतेहपुर, मो. शमशाद । सर्व फार ह्यूमैनिटी व इंडियन रेडक्रॉस सोसायटी के संयुक्त तत्वाधान में रक्तदान शिविर का शुभारंभ जिला क्षय रोग अधिकारी व यूथ आइकॉन डॉ. अनुराग श्रीवास्तव ने किया। मित्रता दिवस की थीम पर दस रक्तदाताओं ने रक्तदान कर मित्रता की मिसाल कायम की। जिसमे सभी रक्तदाताओं ने अपने मित्रों को प्रोत्साहित कर उनसे रक्तदान करवाया। 

रक्तदान करते लोग।

रक्तदान शिविर का आयोजन जिले के निजी रक्तकेन्द्र श्याम रक्तकेन्द्र में आयोजित किया गया। जिसमें दस रक्तदाताओं संग पांच रक्तदाताओं ने रजिस्ट्रेशन करवाया। रक्तदान करने वालो में सुधांशु, सोमेश, ऋषभ शुक्ला, राहुल, सागर शुक्ला, शिवांशु शुक्ला, प्रेमचंद्र कैथल, विजय पटेल, अभिषेक व सूरज प्रताप शामिल रहे। सर्व फार ह्यूमैनिटी टीम के गुरमीत सिंह ने कहा कि रक्तदान से बड़ा कोई दान नहीं होता। इसलिए सभी को रक्तदान अवश्य करना चाहिए। इस रक्त से किसी का जीवन बचाया जा सकता है। इस मौके पर सर्व फार ह्यूमैनिटी टीम से रितेश दीक्षित, शोभित सिंह, कवलजीत सिंह, सुरेश श्रीवास्तव, हिमांशु श्रीवास्तव व रक्तकेन्द्र से प्रवीण प्रसून श्रीवास्तव, कंचन, मोहित उपस्थित रहे।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages