2 लाख 75 हजार पौधों का किया जाएगा रोपण - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Wednesday, July 19, 2023

2 लाख 75 हजार पौधों का किया जाएगा रोपण

सरकार उपलब्ध कराएगी पौधे, डेढ़ लाख पौध हो चुके वितरित 

जिला पंचायत बोर्ड बैठक में प्रस्तावों पर किया गया विचार-विमर्श 

बांदा, के एस दुबे । जिला पंचायत स्थित कैप्टन बद्री प्रसाद सभागार में विशेष बोर्ड बैठक का आयोजन किया गया। इस दोरान अपर मुख्य अधिकारी सत्येंद्र सिंह चौहान ने सभी सदस्यों, पदेन सदस्यों को पौध देकर स्वागत किया। इसके बाद बैठक की कार्रवाई शुरू की गई। बैठक में एजेंडा के अनुसार प्रस्तावों पर विचार विमर्श किया गया। बताया गया कि दो लाख 75 हजार पौध रोपित किए जाएंगे। अब तक डेढ़ लाख पौधों का वितरण किसानों को किया जा चुका है। 

जिला पंचायत में पौध रोपित करते राज्यमंत्री रामकेश निषाद

बैठक में एजेंडा के अनुसार प्रस्ताव संख्या-2 पर अंकित उत्तर प्रदेश राज्य को प्रदूषण मुक्त बनाने एवं पर्यावरण संतुलन के लिए जनपद में जिला पंचायत के क्षेत्र अंतर्गत पौधरोपण अभियान 2023 के तहत अधिक से अधिक पौधरोपण कराये जाने की स्वीकृति पर विस्तृत विचार विमर्श किया गया। जिला उद्यान अधिकारी राजेन्द्र प्रसाद साहू ने बताया कि किसानों को 275000 पौधे उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा दिये जाने है। जिसमें अभी तक 150000 पौधे वितरण किये जा चुके है। जिसमें नींबू, आम, कटहल, अमरूद, जामुन आदि के पौधे सम्मिलित है। उन्होने बताया कि जनप्रतिनिधि अपने लेटर हेड में पौधरोपण करने वाले स्थान एवं पौधों की संख्या इंगित करते हुये राजकीय पौधशाला से प्राप्त कर सकते है। पौधरोपण के उपरान्त वितरित किये गये पौधों की जिओ टैंगिंग का कार्य उद्यान विभाग द्वारा पूर्ण किया जायेगा। सदस्य कमलेश साहू द्वारा पौधों को ब्लाकवार उपलब्ध कराने के लिये कहा गया। इसके उपरान्त सदन में उपस्थित उप प्रभागीय वनाधिकारी द्वारा सदन को अवगत कराया गया कि जनपद में वन विभाग की 16 नर्सरी उपलब्ध है। जहां पर पौध तैयार कर वृक्षारोपण के लिए वितरित की जा रही है। किसानों को पौध वितरण करने की कोई योजना नही है। विभागों को लक्ष्य के अनुसार पौध दी जा रही है। अब तक पौधरोपण के लिए करीब 24 लाख पौधों को वितरण किया जा चुका है। इसके बाद अपर मुख्य अधिकारी ने सदस्यों को सुझाव देने के लिए कहा गया। सदस्य कमलेश साहू, इन्द्रजीत यादव, सीता सिंह, मंजू, रामकेश सिंह, जिला पंचायत, द्वारा पौधरोपण कार्यक्रम को सकुशल सम्पन्न करवाये जाने के लिए अपने विचार व्यक्त किये। राज्यमंत्री रामकेश निषाद द्वारा कहा गया कि मुख्यमंत्री के कार्यक्रम को सफल बनाने के लिये पूर्ण प्रयास करना चाहिये। उन्होने कहा कि जिला पंचायत की परिसम्पत्तियों में वृहद वृक्षारोपण हो एवं जनप्रतिनिधि जो जहां से निर्वाचित हुये है, वह अपने क्षेत्र में वृहद वृक्षारोपण कर उक्त पेड़ों की जिओ टैगिंग करायें। साथ ही राज्यमंत्री द्वारा जिला पंचायत को उक्त पेड़ों की सुरक्षा के लिये टी गार्ड एवं अन्य व्यवस्थायें करने के लिये कहा गया। सदर विधायक प्रकाश द्विवेदी ने कहा कि वृक्षारोपण कार्यक्रम को महोत्सव के रूप में मनाया जाना चाहिये। उन्होने कहा कि बडे़ पौधों को रोपित करना चाहिये, जो तीन साल में तैयार हो जाते है। जिनकी लम्बाई 10-12 फुट होनी चाहिये।

जिला पंचायत अध्यक्ष सुनील पटेल ने सदन में उपस्थित सभी सदस्यों से अनुरोध किया कि वह अपने लेटर हेड में पौधरोपण कराने वाले जगह का चिन्हांकन करते हुये पौधों की डिमांड उद्यान अधिकारी को उपलब्ध करा दें। ताकि मुख्यमंत्री की इस पौधरोपण मुहिम को सफल बनाया जा सके। बैठक में जिला पंचायत सदस्यों, पदेन सदस्यों के अलावा सतेन्द्र सिंह चौहान अपर मुख्य अधिकारी, पंचानन वर्मा वित्तीय परामर्शदाता, कार्य अधिकारी कमल प्रताप, कर अधिकारी अजय दीप सहित वन एवं उद्यान विभाग के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे। 



No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages