विश्वविद्यालय के 303 छात्र-छात्राओं को दिए गए टैबलेट - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Wednesday, July 26, 2023

विश्वविद्यालय के 303 छात्र-छात्राओं को दिए गए टैबलेट

विवि में टैबलेट वितरण कार्यशाला का किया गया आयोजन 

बांदा, के एस दुबे । उप्र सरकार द्वारा छात्र-छात्राओं के तकनीकी सशक्तिकरण के लिए टैबलेट वितरण कार्यशाला का आयोजन कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय, बांदा में किया गया। टैबलेट वितरण कार्यशाला कार्यक्रम की अध्यक्षता विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. नरेन्द्र प्रताप सिंह ने की। इस टैबलेट वितरण कार्यशाला में विधायक नरैनी व सदस्य, प्रबन्ध परिषद, बांदा कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय ओममणी वर्मा बतौर मुख्य अतिथि मौजूद रहीं। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी वेदप्रकाश मौर्या विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। इस अवसर पर मुख्य अतिथि छात्र-छात्राओं को तकनीकी का प्रयोग शिक्षा एवं कौशल विकास में कर अपने भविष्य को प्रकाशमान बनाने की सलाह के साथ छात्रों को तकनीकी सशक्तिकरण की बधाई दी। विधायक ने यह भी कहा कि सरकार के द्वारा छात्रों के उज्ज्वल भविष्य के साथ-साथ तकनीकी ज्ञान की आवश्यकता के मद्देनजर टैबलेट वितरण सराहनीय प्रयास है। 

टैबलेट के साथ खड़ी छात्र-छात्राएं

इस अवसर पर कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे विश्वविद्यालय के कुलपति, प्रो0 नरेन्द्र प्रताप सिंह ने कहा कि तकनीकी युग में हम सभी को आगे बढ़ने का मौका है, विभिन्न गैजेट के माध्यम से आवश्यकतानुसार ज्ञान प्राप्त कर सकते हैं। उन्होने यह भी कहा कि आज की शिक्षा तकनीकी और कौशल विकास पर केन्द्रित है। जिसके लिए समय-समय पर सरकार विभिन्न माध्यम से इच्छा के साथ-साथ छात्रों में कौशल विकास एवं दक्षता बढ़ाने हेतु कार्यक्रम सरकार द्वारा चलाये जाते हैं। विशिष्ट अतिथि के रूप में मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि टैबलेट का उपयोग अति महत्वपूर्ण है। छात्रों को अपने भविष्य के दृष्टिगत इसका उपयोग ज्ञानवर्धन के लिए किया जाये। विश्वविद्यालय के कुलसचिव डा. एसके सिंह ने छात्रों को बताया कि इस बार हमें कुल 303 छात्रों के लिए टैबलेट उप्र सरकार द्वारा प्राप्त हुए हैं। टैबलेट के उपयोग एवं उससे संबंधित सावधानियां को दृष्टिगत रखते हुए छात्र इसे अपने-
छात्रा को टैबलेट देतीं मुख्य अतिथि विधायक ओममणि वर्मा

अपने अभिरूचि के विषय अनुसार डाक्यूमेन्ट, उपयोगी वीडियो एवं विभिन्न विश्वविद्यालयों द्वारा तैयार किये गये विभिन्न विषयों पर ई-कन्टेट देख सकते हैं। सहायक प्राध्यापक डा. एस. गौतम द्वारा टैबलेट को चलाने तथा विभिन्न अपडेटो को इन्टाल करने के लिए विस्तार से जानकारी दी। उप कुलसचिव डा. राजीव उमराव ने अतिथियों कार्यक्रम की रूपरेखा तथा टैबलेट वितरण के बारे में विस्तार से जानकारी दी। कार्यक्रम का संचालन सहायक प्राध्यापक डा. बीके गुप्ता ने किया। इस अवसर पर विभिन्न विद्यालयों के अधिष्ठातागण, डा. अवनीश शर्मा तथा डा. बिजेन्द्र सिंह व विश्वविद्यालय के अधिकारीगण व कर्मचारीगण तथा छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages