बैठक में संघर्ष के लिए तैयार रहने का आवाहन - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Thursday, July 27, 2023

बैठक में संघर्ष के लिए तैयार रहने का आवाहन

उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षक संघ ब्लाक बड़ोखर खुर्द की हुई बैठक 

बांदा, के एस दुबे । उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष दिनेशचंद्र शर्मा के आवाहन पर 18 सूत्री मांगों को लेकर ब्लाक कार्यकारिणी की बैठक बीआरसी सभागार बड़ोखर खुर्द में आयोजित हुई। बैठक में तहसील अध्यक्ष रमेश पटेल ने आगामी संघर्ष के लिए तैयार रहने को कहा। जिला उपाध्यक्ष डा. इदरीश मोहम्मद ने कैशलेस चिकित्सा प्रोन्नत वेतनमान आदमी सरकार के भेदभाव पूर्ण रवैए की जानकारी दी। जिला संगठन मंत्री सुशील कुमार मिश्र ने 2004 के विज्ञापन तथा 2005 के भर्ती शिक्षक कर्मचारियों को केंद्र की बात पुरानी पेंशन का लाभ देने की मांग की। जिला संरक्षक सुघर सिंह ने 18 सूत्री मांगों को पढ़कर सुनाया। जिला उपाध्यक्ष अंजना तिवारी ने महिला शिक्षकों

बैठक को संबोधित करते पदाधिकारी

को संघर्षों में वर्चस्व बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने को कहा। ब्लाक अध्यक्ष भुवनेन्द्र यादव ने आगामी संघर्ष में सभी को तैयार रहने के लिए कहा। संचालन ब्लाक मंत्री राजेश द्विवेदी ने किया। बैठक में  श्याम नारायण अकील सिद्दीकी, नंदिता चौहान, साधना निगम, दिलीप पटेल जसवंत सिंह कौशल किशोर निहाल खान मीनाक्षी नामदेव देवेश स्वरूप, शशि गुप्ता रागिनी गुप्ता रंजना सिंह अंजू लता वैदेही श्रीवास्तव सोना यादव अर्चना पाठक दिलीप, विनय बाजपेयी राजेंद्र संतोष, अखिलेश, वेदप्रकाश राममिलन सलमा परवीन बीना देवी तरन्नुम फातमा रुपेंद्र कुमार सुधीर सिंह मुकेश सहित ब्लाक व जिला पदाधिकारियों ने बैठक में प्रतिभाग किया।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages