विधायक ने दो सीसी सड़कों का किया लोकार्पण - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Thursday, July 27, 2023

विधायक ने दो सीसी सड़कों का किया लोकार्पण

नरैनी, के एस दुबे । विधायक ने गुरुवार को दो सीसी सड़कों और बाउंड्रीवाल का लोकार्पण किया। इलाकाई लोगों ने विधायक से आवागमन की समस्या को जनसुनवाई के दौरान बताया था और आवागमन में दिक्कत होने की बात कही थी। विधानसभा क्षेत्र के पड़मई गांव में बने गौआश्राय केंद्र में बाउंड्री वाल न होने की वजह से गौवंश तारवाड़ी को फांदकर किसानों की फसल चटकर जाते थे। किसानों व ग्राम प्रधान सुमन देवी ने विधायक ओममणी वर्मा के आवास पहुंचकर लगभग 4 माह पूर्व गौशाला में बाउंड्री वाल बनवाने की मांग की थी, जिसे विधायक ने अपने विधान मंडल

सीसी सड़क का लोकार्पण करतीं विधायक ओममणि वर्मा

विकास निधि द्वारा 10 लाख रुपए की लागत से बनवाकर किसानों की समस्या का निस्तारण किया है। गुरुवार को ग्राम प्रधान और ग्रामीणों की उपस्थिति में उक्त बाउंड्री वॉल का लोकार्पण किया। क्षेत्र के ही पचोखर गांव में दुर्गा मंदिर से गोखिया मार्ग तक तथा गांव से शमशान घाट तक कच्चा और कीचड़ युक्त रास्ता होने से ग्रामीणों को आवागमन में कठिनाई होती थी। जनसुनवाई में मिली समस्या का निस्तारण करते हुए विधायक ने बुंदेलखंड विकास निधि से 18 लाख रुपए की लागत से दोनो सीसी सड़कों बनवाई हैं, जिनका गुरुवार के दिन ग्रामीणों की उपस्थिति में लोकार्पण कर ग्रामवासियों को सौंपा है। 


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages