विधायक ने कार्यकर्ताओं के साथ सुनी ‘मन की बात’ - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Sunday, July 30, 2023

विधायक ने कार्यकर्ताओं के साथ सुनी ‘मन की बात’

ग्राम प्रधान के साथ विधायक ने पौधरोपण भी किया 

नरैनी, के एस दुबे । विधायक ने क्षेत्रीय गांव पहुंचकर कार्यकर्ताओं और ग्रामीणों के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात कार्यक्रम को टेलीविजन पर देखा व सुना। इसके बाद विधायक ने ग्राम प्रधान के साथ पौधरोपण भी किया। प्रत्येक महीने के अंतिम रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मन की बात कार्यक्रम का प्रसारण टेलीविजन व

मोदी के मन की बात सुनतीं विधायक ओममणि वर्मा व कार्यकर्ता

आकाशवाणी के माध्यम से किया जाता है। रविवार को विधायक ओममणी वर्मा पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ तहसील क्षेत्र के बरुवा कालिंजर गांव पहुंचीं और ग्रामीणों के साथ बैठकर मोदी के मन की बात कार्यक्रम के 103वें एपिसोड में उनके सुझाव व विचारों को सुना। ग्राम प्रधान ओमप्रकाश राजपूत के साथ ग्राम सचिवालय में वृक्षारोपण भी
गांव में पौधरोपण करतीं विधायक ओममणि वर्मा

किया। सभी ग्रामवासी टिफिन में अपने-अपने घरों से भोजन बनाकर लाए थे जिसे आपस में बैठकर सभी ने ग्रहण किया तथा प्रधानमंत्री के सेवा, सुशासन और गरीब कल्याण को समर्पित 9 वर्षों की उपलब्धियों पर वृहद चर्चा करते हुए विधायक ने तमाम जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी ग्रामीणों को प्रदान की है।



No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages