भारत विकास परिषद् का हुआ प्रांतीय सम्मान समारोह - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Sunday, July 30, 2023

भारत विकास परिषद् का हुआ प्रांतीय सम्मान समारोह

 कानपुर, संवाददाता -  आज भारत विकास परिषद ,ब्रम्हावर्त प्रान्त एन सी आर -2 की बैठक सेवा संस्थान,काकादेव में आयोजित को गई जिसकी अध्यक्षता , प्रांतीय अध्यक्ष श्री विमलेश शंकर अवस्थी जी की बैठक में मुख्य अतिथि के रूप से से प्रांतीय क्षेत्रीय अध्यक्ष श्री मुकेश जैन उपस्थित रहे। बैठक में प्रांत की समस्त शाखाओं से पूर्व पदाधिकारियों को आमंत्रित किया गया जिसका उद्देश्य था की उनके अनुभवों का लाभ उठा कर परिषद् की कार्य प्रणाली में गुणात्मक सुधार ला कर सेवा कार्यों से सम्माज को ज्यादा से ज्यादा लाभान्वित किया जा सके। साथ ही पूर्व पदाधिकारियों को सम्मानित कर उनको यह एहसास भी दिलाना था कि उनके सराहनीय कार्यों व अथक परिश्रम को परिषद ने भुलाया नही है वरन उनसे प्रेरणा व मार्गदर्शन लेते रहना है। 

   


   आज पूर्व पदाधिकारियों ने प्रमुखरूप इस बात पर जोर दिया की लगभग तीस वर्षों से भारत विकास परिषद् नगर में कार्यरत है किंतु अभी तक भारत विकास परिषद का अपना कोई न तो ऑफिस है और बैठक या कोई आयोजन करने की लिए कोई हाल। इस पर पूर्व पदाधिकारियों ने जोर दे कर कहा कि हम वरिष्ठ अवश्य है किंतु वृद्ध नही हमारा प्रयास होगा कि हम दो वर्षो में अपना हाल व ऑफिस बना कर तैयार कर देंगे।बैठक का संचालन प्रांतीय सचिव श्री राकेश कुमार श्रीवास्तव ने किया।संगठन सचिव कमलेश कुमार श्रीवास्तव ने संयोजन किया। आज के सम्मान समारोह में श्री राजेंद्र अवस्थी, ओ के श्रीवास्तव, अनिता श्रीवास्तव, डॉक्टर उमेश पालीवाल, एन के सक्सेना,उदिता शर्मा, विनोद धवन,गुलशन धूपर, विष्णु सहाय, अखिलेश शुक्ला ,ब्रजेश शर्मा,सुरेश चन्द्र श्रीवास्तव, एन के चतुर्वेदी, आदि पदाधिकारियों को सम्मानित किया गया।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages