आउटसोर्सिंग सफाई कर्मियों को निकाले जाने पर सौंपा ज्ञापन - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Thursday, July 20, 2023

आउटसोर्सिंग सफाई कर्मियों को निकाले जाने पर सौंपा ज्ञापन

फतेहपुर, मो. शमशाद । नगर पालिका परिषद बिंदकी, फतेहपुर व नगर पंचायत जहानाबाद में कार्यरत निकाले गये आउटसोर्सिंग सफाई कर्मचारियों ने अखिल भारतीय सफाई मजदूर संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष धीरज कुमार के नेतृत्व में ज्ञापन दिया। ज्ञापन में कहा गया कि पिछले पांच से सात सालों से सफाई का कार्य आउटसोर्सिंग सफाई कर्मचारी के रूप में काम कर रहे हैं। सफाई कर्मचारी कोरोना से लेकर रमजान, ईद, बकरीद, मोहर्रम, दशहरा, दीपावली के अलावा धार्मिक और सामाजिक कार्यों में अब तक पूरी ईमानदारी के साथ सरकार के साथ कंधे से कंधा मिलाकर

ज्ञापन सौंपते जाते कर्मचारी।

काम कर रहे हैं। हम लोगों ने आज तक कभी किसी शिकायत का मौक़ा नहीं दिया है परंतु वर्तमान चेयरमैन ने अपनी राजनीतिक खुन्नस निकालने के लिए इन लोगों को द्वेष भावना से निकाल दिया है। उनकी जगह पर दूसरे लोगों को आउटसोर्स पद पर काम पर रख रहे हैं। यह कहीं न कहीं इन लोगों के साथ अन्याय है। जमुना ने कहा कि उनके छोटे-छोटे बच्चे हैं। इसी नौकरी पर वह सभी आश्रित हैं। नौकरी से हटने की दशा पर परिवार भुखमरी का शिकार हो गया है। सभी कर्मचारियों के साथ न्याय किया जाये। पत्र देने वालों में जमुना, अनिल, शनि, अनिल कुमार, रामकुमार भी मौजूद रहे। 


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages