कानपुर, संवाददाता - दि १८-७-२३ से प्रारंभ राम कथा के नवें दिन प्रातः ९ बजे से पूज्य दीपक कृष्ण शास्त्री द्वारा मुख्य यजमान भूपेश अवस्थी व कुसुम से वेदी पूजन के उपरांत विष्णु भगवान का पंचामृत से अभिषेक एंव तुलसी दल तथा पुष्प से १००१ नामों का सहस्त्रार्चन कराया गया, तदोपरांत अरणि मंथन से अग्नि प्रज्वलित कर हवन किया गया हवन में राजेन्द्र अवस्थी, श्याम नारायण, विष्णु तिवारी, अनिल द्विवेदी, पंकज शुक्ल, दिनेश अवस्थी, राकेश मिश्रा, जय
राम दुबे, निखिलेश दुबे, नीलेश मिश्रा, मीरा पांडे, किरन पांडे, रेनू अवस्थी, सहित सैकड़ों महिलाएं, विमल मिश्रा, राजेश शुक्ला, वी के मिश्र, संजय बाजपेई, प्रदीप शुक्ला, भक्त गण उपस्थित रहे। अपराह्न २ बजे से भंडारा प्रारंभ हुआ जो देर रात तक चला भंडारे में आदि उपस्थित रहे।


No comments:
Post a Comment