छात्राओं ने साइकिल रैली निकालकर किया जागरूक - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Monday, July 31, 2023

छात्राओं ने साइकिल रैली निकालकर किया जागरूक

नगर भ्रमण कर दिया अनिवार्य बालिका शिक्षा का संदेश

बांदा, के एस दुबे । पीएम श्री विद्यालय का दर्जा प्राप्त राजकीय बालिका इंटर कॉलेज की छात्राओं ने सोमवार को साइकिल जागरूकता रैली निकाली। साइकिल रैली में विद्यालय की दो सैकड़ा से भी ज्यादा छात्राओं ने प्रतिभाग किया। रैली के माध्यम से बालिकाओं ने अनिवार्य बालिका शिक्षा का संदेश दिया। साइकिल रैली के रवाना होने से पूर्व राजकीय बालिका इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य एवं शिक्षकों ने बालिका शिक्षा, मेरी माटी-मेरा देश और बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ कार्यक्रम के अंतर्गत एक कार्यशाला का आयोजन किया, जिसमें बालिकाओं को इन कार्यक्रमों के संबंध में विस्तृत रूप से जागरूक किया गया। बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए सभी बालिकाओं से

साइकिल रैली निकालती छात्राएं

आह्वान किया गया तथा रैली के माध्यम से पूरे जनपद के विभिन्न मार्गों से प्रचार-प्रसार करते हुए संदेश दिया गया कि शिक्षा जीवन का अनिवार्य अंग है। सभी को बालिकाओं की शिक्षा के प्रति जागरूक होना चाहिए। विभिन्न क्षेत्रों में बालिकाओं ने शिक्षा के द्वारा ही महान लक्ष्य को हासिल किया है। यह रैली शहर के विभिन्न मार्गों से होते हुए पुनरू विद्यालय वापस होकर संपन्न हो गई। बताते चलें, कि राजकीय बालिका इंटर कॉलेज को पीएम श्री विद्यालय का दर्जा प्राप्त हुआ है, जो इस विद्यालय के लिए गौरव की बात है। इस विद्यालय में शिक्षा ग्रहण करना भी इन छात्राओं के लिये गौरव की बात है। विद्यालय की अवस्थापना सुविधाओं के प्रति अतिरिक्त धनराशि भी जल्द शासन द्वारा जारी की जानी है। प्रोजेक्ट अलंकार अंतर्गत विश्वविद्यालय में मरम्मत कार्य किया जा रहा है तथा जल्द ही अन्य सुविधाएं भी इस कालेज को प्रदान की जाएंगी, ताकि इस कालेज के शिक्षा व्यवस्था में और सुधार किया जा सके


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages