बिजली शवदाह गृह को ठीक कराकर चालू कराएं : डीएम - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Tuesday, July 18, 2023

बिजली शवदाह गृह को ठीक कराकर चालू कराएं : डीएम

मुक्तिधाम क्योटरा, बाबूलाल चौराहा और कालूकुआं का किया निरीक्षण 

बांदा, के एस दुबे । जिलाधिकारी दुर्गा शक्ति नागपाल ने आज मुक्तिधाम क्योटरा तथा बाबूलाल चौराहे एवं कालूकुआं चौराहे का निरीक्षण किया। जिलाधिकारी ने सर्वप्रथम मुक्तिधाम स्थल का गहनता से निरीक्षण करते हुए अधिशाषी अधिकारी नगर पालिका परिषाद बांदा को मुक्तिधाम में लगी लाइटों को ठीक कराये जाने तथा विद्युत शवदाह गृह को भी ठीक कराकर चालू कराये जाने के निर्देश दिये। उन्होंने मुक्तिधाम के पार्क एवं शवदाह गृह, पेयजल आदि व्यवस्थाओं का निरीक्षण करते हुए मुक्तिधाम के एक ओर जहां पर जानवर आदि प्रेवश करते हैं, उस स्थान को बन्द करने हेतु आवश्यक व्यवस्था किये जाने के साथ साफ-सफाई कराये जाने के निर्देश दिये। निरीक्षण के समय मुक्तिधाम समिति के लोंगो द्वारा मुक्तिधाम की बाउन्ड्रीवॉल के किनारे लोंगो द्वारा मिट्टी खोदने से क्षति होने की सम्भावना है, इसके लिए जिलाधिकारी ने कार्यवाही किये जाने के निर्देश दिये। उन्होंने मुक्तिधाम परिसर के बाहर वाहनों की पार्किंग किये जाने हेतु स्थान चिन्हित किये जाने के निर्देश दिये। निरीक्षण के दौरान मुक्तिधाम के पदाधिकारियों द्वारा केन नदी व मुक्तिधाम के किनारे चेक डैम बनाये जाने व लोंगो के बैठने हेतु बेंच लगाये जाने का अनुरोध किया। 

बाबूलाल चौराहे का निरीक्षण करतीं जिलाधिकारी दुर्गा शक्ति नागपाल

जिलाधिकारी ने बाबूलाल चौराहा एवं कालूकुआं चौराहे में चल रहे चौडीकरण एवं सौन्दर्यीकरण कार्य का स्थलीय निरीक्षण किया। उन्होंने कालूकुआं चौराहे के किनारे निर्माण किये जा रहे मन्दिर, नाले का निर्माण एवं सड़क चौड़ीकरण कार्य का निरीक्षण करते हुए कार्य में तेजी लाये जाने के निर्देश लोक निर्माण विभाग के अधिशाषी अभियंता को दिये। उन्होंने चौराहे के निर्माण कार्य को शीघ्र प्रारम्भ किये जाने तथा नाले की सफाई कार्य भी कराये जाने के निर्देश दिये। इसके उपरान्त उन्होंने बाबूलाल चौराहे के सौन्दर्यीकरण एवं सड़क चौड़ीकरण कार्य का निरीक्षण करते हुए हटाये गये अतिक्रमण के पश्चात खाली जमीन पर मरम्मत कराकर रोड चौड़ी करने के निर्देश दिये। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिये कि चौड़ीकरण का कार्य तेजी से किया जाए। निरीक्षण के दौरान नगर मजिस्ट्रेट राजेश कुमार, अधिशाषी अभियंता लोक निर्माण विभाग, अधिशाषी अधिकारी नगर पालिका तथा सम्बन्धित अधिकारीगण के अलावा संतोष गुप्ता, राजकुमार राज, मनोज जैन, सईद अहमद, अधिशाषी अधिकारी नगर पालिका बुद्धिप्रकाश उपस्थित रहे।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages