कस्बे में आयोजित किया गया निशुल्क नेत्र परीक्षण
कमासिन, के एस दुबे । कस्बा में आदर्श ग्रामीण उत्थान समिति के संयोजकत्व में नेत्र शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में 187 मरीजों का परीक्षण जानकीकुंड अस्पताल से आए डाक्टरों द्वारा किया गया। फालोअप के अंतर्गत 32 मरीज का परीक्षण कर उन्हें चश्मा दिया गया। 30 मरीज मोतियाबिंद से पीड़ित पाए गए उनमें से 15 मरीजों को लेंस प्रत्यारोपण के लिए सतगुरु नेत्र चिकित्सालय जानकीकुंड भेजा गया। 67 मरीजों का विजन चेक किया गया, उन्हें निशुल्क दवा दी गई और चश्मा दिया गया। 58 मरीजों में आंखों की विभिन्न बीमारी ग्लूकोमा, रेटिना, मांस बढ़ने, पर्दे की बीमारी पाई गई, उन्हें निशुल्क दवा दी गई और उचित इलाज के लिए जानकीकुंड चिकित्सालय रेफर किया गया। सभी मरीजों का शुगर लेवल भी चेक किया गया और परदे की जांच की गई, जिसमें
शिविर में महिला की आंखों की जांच करते चिकित्सक |
35 मरीजों का शुगर लेवल बहुत बढ़ा हुआ पाया गया, जिसमें एक मरीज के परदे में काफी कमी पाई गई, उन सबको लालकार्ड जारी कर उचित इलाज के लिए जानकीकुंड चिकित्सालय रेफर किया गया। जानकी कुंड से आए डाक्टर प्रदीप नेत्र परीक्षण अधिकारी, बृजेश कुमार यादव आप्टिकल, नरोत्तम मेडिसिन तथा शुगर टीम में डाक्टर चेतन शुक्ला शुगर जांच अधिकारी, डाक्टर पंकज विश्वकर्मा शुगर जांच अधिकारी, अजय कुमार व प्रमोद कुमार नेत्र सहायक ने मरीजों का विधिवत परीक्षण किया। समिति के अध्यक्ष व सचिव भवानीदीन यादव, मुन्ना तिवारी, ज्ञान यादव ने मरीजों के रजिस्ट्रेशन का कार्य किया। डाक्टर चेतन शुक्ला ने आंखों की बीमारी से बचाव तथा शुगर से बचाव के उपाय बताए।
No comments:
Post a Comment