शहीद के परिवार को किया गया सम्मानित
कमासिन, के एस दुबे । विकासखंड कमासिन के ग्राम पंचायत बेनामऊ महेड पुरवा में अमर जवान लांस नायक स्वर्गीय राजेंद्र प्रसाद यादव का शहीद स्थल बनाकर कर विधिवत सम्मानित किया गया। उनके पारिवारिक जनों का स्वागत किया गया। नायक राजेंद्र प्रसाद यादव पुत्र अयोध्या प्रसाद यादव जो 15 गार्ड्स रेजीमेंट में नायक पद पर तैनात थे। एक आतंकी मुठभेड़ में 21 आरआर जम्मू कश्मीर में 8 नवंबर 2007 को शहीद हो गए थे। उनके नाम का
शहीद को पुष्प अर्पित करते संजय व अन्य |
बेनामऊ में शहीद स्मारक का निर्माण किया गया। ग्राम प्रधान शारदा प्रसाद व ग्राम पंचायत अधिकारी संजय द्विवेदी द्वारा स्मारक का निर्माण कराया गया। 15 अगस्त पर ग्राम प्रधान व सचिव तथा गांववासियों ने शहीद के पारिवारिकजनों ने शहीद राजेंद्र प्रसाद यादव का विधिवत सम्मान किया। इस अवसर पर शहीद की माता सूरजकली, पिता अयोध्या प्रसाद, पत्नी सुदामा देवी, पुत्री अंजू देवी व कुमारी वंदना देवी का सम्मान किया गया। शहीद राजेंद्र प्रसाद की सेना में 2 फरवरी 1995 को भर्ती हुए थे। इस कार्यक्रम से गांववासी अपने को गौरवान्बित महसूस कर रहे हैं।
No comments:
Post a Comment