लुटेरों के गैंग का भंडाफोड़, चार गिरफ्तार - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Wednesday, August 23, 2023

लुटेरों के गैंग का भंडाफोड़, चार गिरफ्तार

बकेवर व एसओजी टीम को मिली सफलता

फतेहपुर, मो. शमशाद । गिरोह बनाकर राहगीरों समेत अन्य लोगों के साथ लूट, छिनैती, डकैती जैसी घटनाओं को अंजाम देने वाले गैंग का बकेवर थाना पुलिस व एसओजी टीम ने पर्दाफाश कर दिया। पुलिस टीम ने देवमई नहर पुलिया से गुटैयाखेड़ा जाने वाली नहर पटरी से घेराबंदी करके गैंग के चार सदस्यों को दबोच लिया। जिनके पास से तमंचा, कारतूस, लोहे की राड समेत अन्य उपकरण बरामद किए हैं। सभी के खिलाफ सुसंगत धाराओं में कार्रवाई कर न्यायालय भेज दिया। 

पुलिस टीम की गिरफ्त में लुटेरे।

जानकारी के अनुसार बकेवर थाने के उपनिरीक्षक महेंद्र प्रताप सिंह अपने हमराही उपनिरीक्षक व सिपाहियों के साथ बैठका चौराहे पर गश्त कर रहे थे। तभी एसओजी प्रभारी निरीक्षक रवींद्र श्रीवास्तव भी अपने हमराही सिपाहियों के साथ आ गये। पुलिस टीम आपस में अपराधों को लेकर चर्चा कर रही थी तभी मुखबिर की सूचना पर संयुक्त टीम नहर पुलिया देवमई से गुटैयाखेड़ा जाने वाली नहर पटरी पर पहुंची और लुटेरों के गैंग के चार सदस्यों को दबोच लिया। पकड़े गये सदस्यों ने अपने नाम अवधेश सोनकर पुत्र कल्लू सोनकर निवासी बबई थाना चांदपुर, लल्लू सोनकर पुत्र रामचरन सोनकर निवासी ग्राम कुंवरपुर थाना मलवां, पियूष उर्फ पिंटू सोनकर पुत्र रामस्वरूप सोनकर निवासी ग्राम कुंवरपुर थाना मलवां व राहुल सोनकर पुत्र स्व. कल्लू सोनकर ग्राम बबई थाना चांदपुर बताया। पकड़े गये लुटेरों के पास से पुलिस ने एक तमंचा 315 बोर, दो जिंदा कारतूस 315 बोर, एक तमंचा 12 बोर, दो जिंदा कारतूस 12 बोर, एक लोहे की राड, एक पिलास, एक टार्च, एक चाभी का गुच्छा, एक लोहे की राड व एक पेंचकस बरामद किया है। बकेवर थाने के थानाध्यक्ष राजेंद्र कुमार त्रिपाठी ने बताया कि अभियुक्त शातिर किस्म के अपराधी हैं। जिन पर पूर्व में भी कई अभियोग पंजीकृत हैं। यह लोग गिरोह बनाकर आस-पास के जनपदों में छिनैती व लूट की घटनाओं को अंजाम देते हैं। रैकी कर रात्रि में घरों से चोरी भी करते हैं। अभियुक्त अपने पास तमंचा रखते हैं जो घटनाओं को अंजाम देने में इस्तेमाल करते हैं। उन्होने बताया कि अभियुक्तगण गिरोह बनाकर बैंकां आदि वित्तीय संस्थानों के आस-पास सक्रिय रहकर ठगी व छिनैती की घटनाओं को भी अंजाम देते हैं। सभी के खिलाफ सुसंगत धाराओं में कार्रवाई करते हुए न्यायालय भेज दिया। गिरफ्तारी करने वाली बकेवर पुलिस टीम में उपनिरीक्षक प्रकाश दोहरे, कांस्टेबल अखंड प्रताप सिंह, शिवानंद पाठक, अतेंद्र सिंह, रजनीश यादव के अलावा एसओजी टीम में प्रभारी के अलावा हेड कांस्टेबल अनिल सिंह, पंकज सिंह, इंद्रजीत, शैलेंद्र कुमार कुशवाहा, कांस्टेबल इंद्रवीर भी शामिल रहे। 


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages